Lexus LF ZC Concept: इस शानदार गाड़ी के इंटीरियर ने मचाया बवाल, जाने कब होगा लॉन्च

Spread the love

Lexus LF ZC Concept: यह एक बेहद शानदार इलेक्ट्रिक कार होने वाला है, हो सकता है कि आपने इस गाड़ी का नाम पहले कभी नहीं सुना होगा। इसके बावजूद यह गाड़ी लोगों में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और लोग यह जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है कि इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि इस गाड़ी का लुक और इंटीरियर इतना बेहतरीन है कि यह फ्यूचरस्टिक परफॉर्मेंस और लुक प्रदान कर रहा है।

यदि आप भी इस गाड़ी के बारे में जानने में रुचि रखते हैं तो, आज का यह लेख आपके लिए काफी हो खास होने वाला है, क्योंकि इस लेख में इस गाड़ी के इंटीरियर फीचर्स के साथ लॉन्च डेट के बारे में भी बताए जाने वाला है तो, आइए बिना वक्त को व्यर्थ करते हुए जानना शुरू करते हैं। इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

Lexus LF ZC Concept Design

इस Lexus LF ZC Concept गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो, इस गाड़ी का लुक सामान्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों से काफी ज्यादा अलग देखने को मिलने वाला है। इस गाड़ी में सिल्वर कलर ऑप्शन देखने को मिल रहा है जो, काफी ज्यादा प्रभावित लग रहा है। इसके पूरे बाहरी हिस्से को शार्प कट और फ्रिज दिया गया है। इसके आगे की तरफ लेक्स फेस दिया गया है जो, इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। इसके पीछे की तरफ फुल लेंथ लाइट बार और एक जोड़ी वर्टिकल रियल लाइट्स भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके डाइमेंशन की बात करें तो, यह 4750 मिमी लंबी और 1880 mm चौड़ी और 1990 mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1390 mm है।

यह भी पढ़े:- Sealion 7 Electric SUV: BYD ने पेश किया यह शानदार इलेक्ट्रिक कार जाने कब होगी कीमत की घोषणा

Lexus LF ZC Concept Interior & Features

इस Lexus LF ZC Concept गाड़ी का इंटीरियर काफी खास होने वाला है। इस खूबसूरत गाड़ी का इंटीरियर किसी हॉलीवुड फिल्म की कार की तरह दिखाई दे रही है, साथ ही नए एरिन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई स्क्रीन दी जाने वाली है। डिस्प्ले तक ड्राइवर काफी आसानी से पहुंच सकते हैं। जहां से वह ड्राइवर सहायता प्रणाली, ड्राइव मोड चयन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित सुविधाओं के साथ AC कंट्रोल जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा गाड़ी में कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे। खास तौर पर इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर प्रदान किए गए हैं, जिससे गाड़ी काफी ज्यादा खास बन जाती है।

Lexus LF ZC Concept Powertrain

इस गाड़ी के पावर ट्रेन की बात की जाए तो, इस गाड़ी के परफॉर्मेंस से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि इस गाड़ी के अंदर काफी अच्छी बैटरी पावर और चार्जिंग सिस्टम दिया जाएगा। जिसकी सहायता से यह गाड़ी अच्छा रेंज प्रदान करेगा और बेहद कम समय में जल्दी चार्ज होगा। इस गाड़ी की स्पीड भी काफी अच्छी देखने को मिलने वाली है, जिसका खुलासा बेहद जल्द कंपनी द्वारा किया जाने वाला है।

Lexus LF ZC Concept Price And Launch Date

इस गाड़ी के लॉन्च डेट और कीमत से जुड़ी किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि इस दमदार गाड़ी को 2026 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत अनुमानित तौर पर 50 से 90 लाख रुपए के बीच देखने को मिल सकता सकता है।

यह भी पढ़े:- Cyberster Electric Super Car: JSW MG ने पेश किया अपना शानदार सुपर कार जाने पूरी जानकारी


Spread the love

Leave a Comment