BYD Sealion 7 Vs Kia EV6: वर्तमान समय में भारत देश में दो शानदार कंपनी द्वारा प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी को उपलब्ध करवाया गया है। जिसके अंदर विविध कंपनी की इलेक्ट्रिक कार और किआ कंपनी की EV6 शामिल है। यह दोनों ही कार काफी शानदार परफॉर्मेंस शानदार फीचर और खूबसूरत लुक के साथ देखने को मिलते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर है और कौन सा बेहतर है। जिसके लिए आज का यह लेख काफी शानदार होगा।
यदि आप भी इन दोनों में से किसी गाड़ी को खरीदना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि कौन सा खरीदना चाहिए तो, आज का यह लेख आपके लिए काफी शानदार होने वाला है। इस लेख में इन दोनों ही गाड़ी की बेहतरीन जानकारी के बारे में बताया जाएगा तो, आइए बिना वक्त जाया करते हुए जानना शुरू करते हैं। दोनों गाड़ियों की महत्वपूर्ण जानकारी।
Table of Contents
BYD Sealion 7 Vs Kia EV6 Features
BYD Sealion द्वारा अपनी इस शानदार गाड़ी को कई कमाल के फीचर के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके अंदर 12 स्पीकर, वायरलेस फोन चार्जर, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, व्हीकल टू लोड, 15.6 इंच रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, नापा लैदर सीट, वेंटिलेटिड और हीटेड सीट्स, 128 कलर एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
ऐसे में बात की जाए Kia कंपनी की तो, उनके द्वारा भी कई लाजवाब फीचर इसमें प्रदान किए गए हैं। इस गाड़ी के अंदर बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्टारमैप एलईडी टेल लैंप के साथ सीक्वेंशनल इंडीकेटर्स, फ्लश डोर हैंडल, 19 इंच अलॉय व्हील्स, ड्यूल एलईडी हेडलैंप, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल की, V2L, V2V, ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट, स्मार्ट पावर्ड टेलगेट, हेड-अप डिस्प्ले, 14 स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, एलईडी फॉग लैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, 64 कलर एंबिएंट लाइट्स, डबल डी कट स्टेयरिंग व्हील, 10वे पावर्ड मेमोरी सीट फंक्शन जैसे फीचर शामिल है।
यह भी पढ़े:- BYD Sealion 7 Electric SUV Launch: कल यह गाड़ी होगी लॉन्च बुकिंग करने से पहले जाने इसकी सभी जानकारी
BYD Sealion 7 Vs Kia EV6 Battery & Performance
BYD Sealion 7 के अंदर 82.56 किलोवाट का बैटरी देखने को मिलने वाला है जो, सिर्फ प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट में लाया गया है। इसमें लगी मोटर से इसे 390 किलो वाट की पावर और 690 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी मात्रा 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 567 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने की क्षमता रखती है। इसके अलावा कंपनी द्वारा 7 किलो वाट की क्षमता वाला चार्जर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
किआ कंपनी के गाड़ी की बात की जाए तो, इस गाड़ी के अंदर 84 किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिलने वाला है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 350 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर से मात्र 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज होने की क्षमता रखती है। इसके अलावा इसमें लगाई गई मोटर 325 पीएस की पावर और 605 न्यूटन मीटर का टारगेट करने की क्षमता रखती है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 650 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान कर सकती है। इसके अलावा गाड़ी काफी शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करती है।
BYD Sealion 7 Vs Kia EV6 Dimension
BYD Sealion 7 की लंबाई 4830 एमएम रखी गई है। इसकी चौड़ाई 1925 एमएम, ऊंचाई 1620 एमएम और व्हीलबेस 2930 एमएम है।
वहीं Kia EV6 की लंबाई 4695 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1890 एमएम, ऊंचाई 1570 एमएम और व्हीलबेस 2900 एमएम है।
BYD Sealion 7 Vs Kia EV6 Price
BYD Sealion के इस गाड़ी की कीमत वर्तमान में 48.9 लाख रुपए शुरुआती एक्स शोरूम लॉन्चिंग कीमत है। इस कीमत पर इसके प्रीमियम वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। इसके परफॉर्मेंस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 54.90 लाख रुपए देखने को मिल जाती है।
किआ कंपनी के इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो, इस गाड़ी के एक्स शोरूम कीमत को अभी सार्वजनिक रूप से नहीं बताया गया है। इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वजन को जनवरी 2025 में आयोजित किए गए ऑटो एक्सपो में लाया गया था।
यह भी पढ़े:- Tata Curvv EV Discount: अभी खरीदिए यह इलेक्ट्रिक कार और करिए हजारों तक की बचत