MG ZS EV Price On Road: इलेक्ट्रिक व्हीकल जिनकी चर्चा बेहद ज्यादा सुनाई दे रही है, और इलेक्ट्रिक मोटर कंपनी द्वारा जबरदस्त इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण किया जा रहा है तो, ऐसे में कई ऐसे लोग हैं जो, इलेक्ट्रिक व्हीकल के पुराने मॉडल को खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में एमजी मोटर द्वारा एक प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च किया गया था जो, अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस की वजह से काफी लोकप्रिय है।
इसकी लोकप्रियता वर्तमान में बेहद ज्यादा है। ऐसे में यदि आप भी इस जबरदस्त गाड़ी को खरीदने में रूचि रखते हैं तो, आपको इस गाड़ी को खरीदने से पहले इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए, जिसे आप इस लेख की सहायता से जान सकते हैं।
Table of Contents
MG ZS EV Features
सबसे पहली चीज जो किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले जानना बहुत ज्यादा जरूरी होता है, वह गाड़ी का फीचर है, ऐसे में इस MG ZS EV गाड़ी के फीचर्स की बात की जाए तो इस शानदार गाड़ी में एलईडी हैडलाइट, टाइम रनिंग लैंप देखने को मिलने वाला है, साथ ही इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स भी शामिल किया गया है। इस गाड़ी में 17 इंच का एलॉय व्हील्स देखने को मिलता है और एलईडी टेल लाइट भी इसमें मौजूद करवाया गया है।
इसमें कई शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध लाल कलर होने वाला है। इसके अलावा इसमें 10.1 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, रेयर क्रॉस ट्रैफिक, अलर्ट स्पॉट डिक्टेशन, लेन चेंज एसिस्ट के साथ-साथ 6 एयरबैग और हिल डीसेंट कंट्रोल भी इसमें दिया गया है।
यह भी पढ़े:- Yamaha Neos 2024: आपको भी है इलेक्ट्रिक स्कूटर का सोक तो, खरीदे यह शानदार स्कूटर
MG ZS EV Range & Power
अब बात करें MG ZS EV के रेंज और परफॉर्मेंस की तो, यह जबरदस्त गाड़ी मात्र 8.5 सेकंड में 100 किलोमीटर पर घंटे की स्पीड को पकड़ने में सक्षम है, साथ ही इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स देखने को मिलते हैं। जिसमें इको मोड नॉरमल मॉड और सपोर्ट मोड देखने को मिलता है। आप यदि नॉर्मल में चलाते हैं तो, आप इसमें सामान्य ड्राइविंग परफॉर्मेंस का आनंद ले सकते हैं और स्पोर्ट मोड ऑन करते हैं तो, यह अपने मैक्स परफॉर्मेंस को दर्शाने में सक्षम होगी।
इस सुंदर गाड़ी में 50.3 किलोवाट का बैट्री पैक देखने को मिलने वाला है। जिसे चार्ज करने के लिए काफी अच्छा चार्ज दिया जाएगा। इसके चार्ज को 0 से 100 परसेंट चार्ज करने के लिए मात्र 9 घंटे का समय लगता है। जिसके बाद यह शानदार गाड़ी 419 किलोमीटर तक का शानदार रेंज निकालने की क्षमता रखती है। हालांकि इसके कई वेरिएंट है, जिसमें रेंज में अंतर देखने को मिल सकता है।
MG ZS EV Price On Road
बात की जाए इस गाड़ी के ऑन रोड प्राइस (MG ZS EV Price On Road) की तो, इसके हाईएस्ट वेरिएंट की कीमत 25.88 लाख रुपए एक्स शोरूम देखने को मिलती है, साथ ही इसके ZS EV की कीमत 21.49 लाख रुपए ऑन रोड देखने को मिलती है और इसी रेंज में मिलने वाली अन्य टाटा नेक्सों और हुंडई जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को यह शानदार टक्कर देती हुई दिखाई दे रही है।
MG ZS EV Specifications
यदि आप इस गाड़ी की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में जानने में रुचि रखते हैं तो, नीचे आपके लिए एक बेहतरीन टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को बेहद शानदार तरीके से उपलब्ध करवाया गया है।
Category | Details |
---|---|
मूल्य | ₹18.98 लाख से ₹25.44 लाख (शोरूम मूल्य) |
वेरिएंट | [‘एक्जीक्यूटिव’, ‘एक्साइट प्रो’, ‘एक्सक्लूसिव प्लस’, ‘एसेंस’, ‘100 साल लिमिटेड एडिशन’] |
रंग विकल्प | [‘ग्लेज़ रेड’, ‘ऑरोरा सिल्वर’, ‘स्टारी ब्लैक’, ‘कैंडी व्हाइट’, ‘ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन (लिमिटेड एडिशन)’] |
सीटिंग क्षमता | 5 यात्री |
बैटरी पैक | 50.3 kWh |
इलेक्ट्रिक मोटर | 177 PS, 280 Nm |
रेंज | 461 किलोमीटर |
चार्जिंग | 7.4 kW AC: 8.5-9 घंटे (0-100%), 50 kW DC: 60 मिनट (0-80%) |
फीचर्स | [‘10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम’, ‘7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले’, ‘पैनोरमिक सनरूफ’, ‘6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट’, ‘ऑटो एसी’, ‘पीएम 2.5 फिल्टर’, ‘6-स्पीकर सेटअप’, ‘कनेक्टेड कार तकनीक’, ‘वायरलेस फोन चार्जर’] |
सुरक्षा | [‘6 एयरबैग’, ‘इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल’, ‘360-डिग्री कैमरा’, ‘हिल डिसेंट कंट्रोल’, ‘ADAS (लेन कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग)’] |
यह भी पढ़े:- Kia EV5 Launch Date In India: यह इलेक्ट्रिक गाड़ी लोगों की बनी पहली पसंद, जाने क्या है खासियत