Rugged G1 EV Scooter Features: जैसा कि आपको पता है कि वर्तमान में पेट्रोल डीजल के भाव बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन लोगों को ज्यादा पसंद आ रहे हैं। जिससे लोग अपने पेट्रोल और डीजल के खर्चे को बचा सके ऐसे में मार्केट में एक के बाद एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इस शानदार Rugged G1 EV Scooter को भी लॉन्च किया गया है, जिसमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Rugged द्वारा इस शानदार स्कूटर में काफी दमदार बैटरी और जबरदस्त फीचर उपलब्ध करवाया गया है, जिस वजह से यह स्कूटर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में यदि आप चाहे तो इस गाड़ी को खरीदने पर विचार कर सकते हैं।
Table of Contents
Rugged G1 EV Scooter Features
सबसे पहले इस Rugged G1 EV लॉन्च हुए स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें काफी नई तकनीक का उपयोग किया गया है। जिस वजह से यह स्कूटर वर्तमान में उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देता है। इस स्कूटर के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, फास्ट चार्जिंग पॉइंट, लो बैटरी अलर्ट, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई जबरदस्त फीचर उपलब्ध करवाए गए हैं।
Rugged G1 EV Scooter Power
इस Rugged G1 EV गाड़ी के पावर परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, आधुनिक समय के अनुसार इस जबरदस्त गाड़ी के अंदर 1.54 किलोवाट की क्षमता वाला लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जिसके साथ 1.5 वाट की बड़ी बैटरी को जोड़ा गया है, यह जबरदस्त स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर से 160 किलोमीटर तक का शानदार रेंज निकाल कर देने की क्षमता रखता है, साथ ही इस गाड़ी को फुल चार्ज होने में मात्र चार से पांच घंटे का समय लगता है।
यह भी पढ़े:- BYD Seagull 2025 Details: मात्र इतनी कीमत में लॉन्च हुई यह इलैक्ट्रिक कार, देगी एक चार्ज में 405 किलोमिटर का रेंज
Rugged G1 EV Scooter Price
अब सबसे जरूरी बात करते हैं यानी इसके कीमत की तो, इसमें उपलब्ध करवाए गए फीचर्स और इसमें प्रदान किए गए बैटरी और मोटर पावर के अनुसार इस जबरदस्त गाड़ी की कीमत कंपनी द्वारा 78,498 रुपए से लेकर 1.03 लाख रुपए तक एक्स शोरूम रखी गई है, साथ ही इस जबरदस्त गाड़ी को ₹2389 रुपए की बेहद सरल किस्त के साथ भी खरीदा जा सकता है।
Rugged G1 EV Scooter Specifications
यदि आप इस गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में जानने में रुचि रखते हैं और चाहते हैं कि आप इस जानकारी को अपने करीबी दोस्तों के साथ शेयर करें तो आप यह कर सकते हैं, और आपके लिए नीचे एक शानदार टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिससे आप इस गाड़ी की जानकारी को काफी सरलता से जान सकते हैं।
Category | Details |
---|---|
Range | 80-160 km/charge |
Motor Power | 1.5 kW |
Motor Type | BLDC (Brushless Direct Current) |
Charging Time | 4 hours |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Drum |
Body Type | Electric Scooters, Moped Bikes |
Braking Type | Combi Brake System |
Charging Point | Yes |
Speedometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
यह भी पढ़े:- Hyundai Kona EV Car Specifications: हुंडई ने लिया इलैक्ट्रिक कार लॉन्च के रेस में हिस्सा, अब टाटा ईवी की छुट्टी