Ligier Electric Car: फ्रांस की कंपनी MG Comet EV को टक्कर देने के लिए ला सकती है यह धाकड़ इलेक्ट्रिक कार

Spread the love

Ligier Electric Car: भारतीय बाजार में वर्तमान में कई शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है। जिसमें एमजी कोमेट ईवी शामिल है। ऐसे में फ्रांस की कंपनी Ligier एक शानदार इलेक्ट्रिक कार (Ligier Electric Car) को बेहद जल्दी लॉन्च करने वाली है जो, इस खूबसूरत एमजी इलेक्ट्रिक कार को दमदार टक्कर देती हुई दिखाई देगी। आप इस कार के बारे में जानना चाहते हैं तो, आज का यह लेख आपके लिए काफी खास होने वाला है।

यदि आप इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को खरीदने में रुचि रखते हैं तो, इससे पहले आपको इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए। जिसके लिए यह लेख आपके लिए काफी खास होने वाला है तो, आइए बिना वक्त जाया करते हुए इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानना शुरू करते हैं।

Ligier Electric Car Launch In India

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है, फ्रांस की वाहन निर्माता लिगर कंपनी भारतीय बाजार में आने वाली है और जानकारी के मुताबिक यह एक शानदार इलेक्ट्रिक कार (Ligier Electric Car) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के लिए टेस्टिंग कर रही है। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है की इस शानदार गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा जो, वर्तमान में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ी को दमदार टक्कर देती हुई दिखाई देगी।

ऐसी होगी गाड़ी

रिपोर्ट्स जिस प्रकार मिली है, उसके अनुसार इस गाड़ी Ligier Electric Car को टू डोर इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लाया जा सकता है। जिसके अंदर बेहतरीन फीचर के साथ दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है, साथ ही एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर इस गाड़ी को लाया जाने वाला है जो, भारतीय मार्केट में उपलब्ध एमजी कॉमेट ईवी जैसे शानदार इलेक्ट्रिक कारों को दमदार टक्कर देने वाली है।

यह भी पढ़े:- MG Cyberster EV Color Options: 4 खूबसूरत कलर के साथ शानदार फीचर्स लेकर 2025 में होगी लॉन्च

Ligier Electric Car Features

बात की जाए शानदार गाड़ी (Ligier Electric Car) में मिलने वाले फीचर्स की तो, इसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें 13 से 15 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, हीटेड विंडस्‍क्रीन, 10 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, रिवर्स कैमरा, सेंट्रल डोर लॉक, फ्रंट और रियर में डिस्‍क ब्रेक, 8 रंगों के विकल्‍प, 459 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस, हीटेड ड्राइवर सीट और एसी, एलईडी लाइट्स और डीआरएल जैसे कई कमाल के फीचर उपलब्ध होंगे।

Ligier Electric Car Performance

इस शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार वेरिएंट और तीन बैटरी विकल्पों के साथ लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही इसमें 4.14, 8.28 और 12.42 किलोवाट क्षमता वाली दमदार बैटरी विकल्प इसमें प्रदान किया जा सकता है। जिसकी सहायता से यह शानदार गाड़ी फुल चार्ज होने के बाद 63 किलोमीटर से लेकर 192 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करने की क्षमता रखेगी, साथ ही इस गाड़ी की टॉप स्पीड काफी शानदार देखने को मिलने वाली है।

Ligier Electric Car Price

इस सुंदर गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो, फ्रांस की कंपनी की ओर से फिलहाल इसे अपने ही देश में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसके कीमत वर्तमान में 12499 यूरो कि यानि भारतीय मार्केट के अनुसार 11.15 लाख रुपए से लेकर 17099 यूरो यानी 15.26 लाख रुपए के बीच बेचा जा रहा है। लेकिन भारतीय बाजार में अगर इस गाड़ी को लाया जाता है तो, इसकी कीमत कम की जा सकती है। इसके अलावा इसमें शानदार यही ईएमआई ऑप्शन भी प्रदान की जा सकती है।

यह भी पढ़े:- Kia Syros Top 5 Features: 5 बेहतरीन फीचर्स जो इस इलेक्ट्रिक कार को बनाते है यूनीक


Spread the love

Leave a Comment