Audi Electric Bicycle Performance: बचपन से खरीदना चाहते है इलेक्ट्रिक साइकिल तो, अभी खरीदे इन फीचर्स के साथ

Spread the love

Audi Electric Bicycle Performance: बहुत सारे लोगों को बचपन से एक शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का शौक था। ऐसे में ऑडी द्वारा एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया गया है जो, अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के लिए एक Best Electric Bicycle के रूप में उभर रही है।

यदि आपने इस शानदार साइकिल को खरीदने के बारे में सोचा है तो, इससे पहले आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जानना चाहिए साथ ही आपको इसके परफॉर्मेंस की जानकारी भी होनी चाहिए तो, आइए जानते हैं। इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ इसकी कीमत से जुड़ी जानकारी।

Audi Electric Bicycle Features

बात की जाए इस शानदार इलैक्ट्रिक साइकिल (Audi Electric Bicycle) में मिलने वाले जबरदस्त फीचर की तो, इसमें पांच इंच का LCD क्लस्टर दिया गया है, जो बैटरी, स्पीड, ओडोमीटर, पैडल असिस्ट लेवल जैसे काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा इसमें डिस्क ब्रेक जैसा शानदार फीचर भी उपलब्ध करवाया गया है।

यह भी पढ़े:- Best Affordable Electric Scooter: आपका भी बजट है कम तो, खरीदे यह दमदार स्कूटर

Audi Electric Bicycle Performance

इस Audi Electric Bicycle शानदार गाड़ी के मोटर की बात की जाए और साथ इसके पावर की बात की जाए तो, इस जबरदस्त गाड़ी के अंदर 2.3kW वाट की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलने वाली है जो 720 की रिमूवेबल लिथियम बैटरी के साथ आने वाला है। इसके अलावा इस साइकिल में पांच लेवल पेडल एसिस्ट देखने को मिलेगा, साथ ही 145 किलोमीटर का शानदार रेंज भी इसमें देखने को मिलने वाला है। इस जबरदस्त साइकिल की टॉप स्पीड 50-70 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिल सकती है।

Audi Electric Bicycle Price

भारतीय मार्केट में जबरदस्त इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत (Audi Electric Bicycle Price In India) 8.45 लाख रुपए देखने को मिलती है। ऐसे में यदि आप भी इस जबरदस्त साइकिल को खरीदना चाहते हैं तो, अपने करीबी इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में जाकर इसके महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तारपूर्वक जान सकते हैं और चाहे तो टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं।

Audi Electric Bicycle Specifications

इस साइकिल की अन्य जानकारी को खास तौर पर आपके लिए नीचे टेबल के रूप में उपलब्ध करवाया गया है। जिसे आप बेहद सरलता से समझ सकते हैं और अपने करीबी दोस्तों को भी विस्तार पूर्वक बता सकते हैं।

विशेषताविवरण
मोटर2.3kW इलेक्ट्रिक, पैडल असेंबली में एकीकृत
टॉर्क250Nm
वजन21kg
फ्रेमअल्ट्रालाइट कार्बन फाइबर (1.6kg)
पहियेCFRP (प्रत्येक 600g)
बैटरीलिथियम-आयन, 48V, 530Wh
बैटरी वजन5kg
चार्जिंग समय2.5 घंटे (मानक 220V आउटलेट)
रेंज50-70km

यह भी पढ़े:- Ola Electric S1 X Performance: मात्र एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 190 किलोमीटर तक का रेंज


Spread the love

Leave a Comment