AutoNxt X45 Electric Tractor Specifications: अब साइलेंटी खेतो में होगा काम, खरीदे यह इलेक्ट्रिक टैक्टर

Spread the love

AutoNxt X45 Electric Tractor Specifications: जैसा कि आपको पता है कि वर्तमान में इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है। ऐसे में इस कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का भी निर्माण करवाया गया है। जिसकी सहायता से किसान काफी लाभ उठा सकते हैं, ऐसे यदि आप भी एक किसान है तो आपके लिए यह एक अच्छा अवसर होने वाला है।

इस टैक्टर का लाभ उठाने के लिए इस ट्रैक्टर को खरीदने से पहले आपको किसी इसकी भी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए, जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढ़ सकते हैं।

AutoNxt X45 Electric Tractor Features

इस शानदार ट्रैक्टर AutoNxt X45 Electric Tractor में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो, इस ट्रैक्टर के अंदर काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाला है। जिसके अंतर्गत गाड़ी की परफॉर्मेंस काफी अच्छी देखने को मिलने वाली है। यह गाड़ी बिना रुके 8 घंटे तक लगातार काम कर सकती है। यह इस गाड़ी का बेहद अच्छा फीचर देखने को मिलता है, या टैक्टर समान्य टैक्टर जैसा लग सकता है, परन्तु यह एक इलैक्ट्रिक टैक्टर होने वाला है। इस गाड़ी की कैपेसिटी 10 से 15 टन होने वाली है और इसे चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगेगा।

यह भी पढ़े:- Bajaj Chetak 3201 Specifications: खरीदना चाहते हो प्रिमियम स्कूटर तो, अभी खरीदे यह झकास इलैक्ट्रिक स्कूटर

AutoNxt X45 Electric Tractor Performance

यह इलैक्ट्रिक टैक्टर AutoNxt X45 Electric Tractor 32 किलोवाट वाले मोटर के साथ देखने को मिल रहा है, जिसके सहायता से शानदार गाड़ी 45 हॉर्स पावर की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखती है। इस शानदार गाड़ी में 35 किलोवाट का बैट्री पैक देखने को मिलेगा। जिसकी सहायता से यह गाड़ी लगातार 8 घंटे तक खेतों में कार्य कर सकता है।

AutoNxt X45 Electric Tractor Price

वर्तमान मार्केट में इस शानदार गाड़ी की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए देखने को मिल रही है। ऐसे में यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहते हैं और उसका लाभ उठाना चाहते हैं तो, आप इस ट्रैक्टर को अपने खेत में कार्य करने के लिए खरीद सकते हैं।

AutoNxt X45 Electric Tractor Specifications

इस ट्रैक्टर की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे टेबल के रूप में विस्तार पूर्वक उपलब्ध करवाया गया है। यदि आप चाहे तो इस टैक्टर की सहायता से इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान सकते हैं, साथ ही अपने करीबी लोगों को भी बता सकते है।

FeatureSpecifications
Lifting Capacity1800 KG
Usage/ApplicationAgriculture
BrandAutonxt Tractor
HP Category45 HP
Battery Capacity32 KW
Charging Time8 Hours

यह भी पढ़े:- UV F77 Mach 2 Recon Specifications: 10.3kWh बैटरी पावर के साथ खरीदे यह धाकड़ स्कूटर


Spread the love

Leave a Comment