BMW Electric Scooter CE 04: चाहिए 130 किलोमीटर तक का रेंज तो, अभी खरीदे बीएम डब्लू की नया स्कूटर

Spread the love

BMW Electric Scooter CE 04: वर्तमान में बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के वजह से बहुत सारे प्रसिद्ध कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण कर रही है। ऐसे में बीएमडब्ल्यू ने भी खुद को आगे बढ़ाते हुए एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण किया है। जिसमें काफी जबरदस्त फीचर देखने को मिलते हैं जो, लोगों को काफी पसंद आते हैं

ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग इस शानदार गाड़ी को खरीदना चाहते हैं। यदि आप भी उनमें से एक है तो इससे पहले आपको इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए। जिसे आप जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं।

BMW Electric Scooter CE 04 Features

सबसे पहले बात की जाए इस जबरदस्त गाड़ी के फीचर्स की तो, इसके अंदर काफी बेहतरीन फीचर देखने को मिल रहे हैं। जिसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिल रहा है, साथ ही 10.25 इंच का टीएफटी डिस्पले नेविगेशन, टाइप सी यूएसबी चार्जर, ईको, रेन, रोड और डायनामिक राइडिंग मोड के साथ 15 इंच व्हील डायनेमिक ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे जबरदस्त विकल्प इसमें शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़े:- EMotorad T-Rex Air Electric Cycle: अब खरीदे धोनी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगा 50km का रेंज

BMW Electric Scooter CE 04 Motor & Battery

इस BMW Electric Scooter CE 04 शानदार गाड़ी के अंदर 15 किलोवाट का शानदार लिक्विड कूल्ड मोटर देखने को मिलने वाला है, जो 41 बीएचपी की पावर और 61 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 130 किलोमीटर तक का रेंज निकाल कर दे सकता है। इसके अंदर 8.9 किलो वाट का जबरदस्त बैटरी बैकअप देखने को मिलता है, जिसकी सहायता से यह गाड़ी मात्र 30 से 40 मिनट के अंदर ही 80% तक चार्ज होने की क्षमता रखती है। साथ ही यह शानदार गाड़ी 50 किलोमीटर तक की स्पीड उपलब्ध करवा सकती है।

BMW Electric Scooter CE 04 Price

बात की जाए BMW Electric Scooter CE 04 कीमत की तो, इस जबरदस्त बीएमडब्ल्यू कंपनी के स्कूटर की कीमत 14.90 लाख रुपए एक्स शोरूम बताई जा रही है, ऐसे में इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है, परन्तु इसकी डिलीवरी आपको सितंबर 2024 तक देखने को मिल सकती है। इसलिए यदि आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो, अभी इसे बुक कर सकते हैं।

BMW Electric Scooter CE 04 Specifications

SpecificationsDetails
Riding Range130 km
Top Speed120 kmph
Kerb Weight231 kg
Battery Charging Time (0-100%)4.2 hrs
Rated Power15,000 W
Seat Height780 mm
Price₹ 14,90,000 (Ex-Showroom)
Variants1
Colours1
BrakesFront and Rear Disc Brakes, ABS

यह भी पढ़े:- KIA EV6 In India: 239KW के जबरदस्त मोटर के साथ जल्द लॉन्च होगी यह कार, जाने पूरी जानकारी


Spread the love

Leave a Comment