BMW iX1 LWB Performance: BMW ने लॉन्च किया अनोखा इलेक्ट्रिक कार, जाने क्या है खासियत

Spread the love

BMW iX1 LWB Performance: अक्सर भारत में बीएमडब्ल्यू द्वारा शानदार लग्जरी गाड़ी को लॉन्च किया जाता है। ऐसे में बहुत सारे लोगों को इनकी गाड़ियां पसंद आती है और लोग इन्हें खरीदना भी पसंद करते हैं। यदि आप भी इस गाड़ी के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो, यह लेख आपके लिए खास होने वाला है, इसलिए इस गाड़ी की सभी डिटेल्स (BMW iX1 LWB Performance) को इस लेख में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

यदि आप इस गाड़ी को खरीदने में बेहद ज्यादा रुचि रखते हैं तो, आज का यह लेख आपके लिए काफी खास होने वाला है। इस लेख में इस गाड़ी के फीचर से लेकर परफॉर्मेंस और डिज़ाइन के साथ कॉम्पिटिटर तक की बात की जाने वाली है तो, आइए बिना वक्त जाया करते हुए इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जानना शुरू करते हैं।

BMW iX1 LWB Launched

बीएमडब्‍ल्‍यू की तरफ से भारत में इस BMW के शानदार गाड़ी को लॉन्‍ग व्‍हील बेस वाली नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर जनवरी 2025 में ही BMW iX1 LWB के तोर पर लाया गया है। LWB के कारण इसमें सफर करना काफी बेहतर होगा। किन चीजों को बेहतर किया जा सकता है। कई लोगो द्वारा इस गाड़ी का टेस्ट ड्राइव लिया गया है, और इसके बारे में कई जानकारिओं का खुलासा किया गया है।

BMW iX1 LWB Design

इस BMW iX1 LWB गाड़ी की डिजाइन की बात करें तो, इस गाड़ी का लुक सामान्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों से काफी ज्यादा अलग देखने को मिलने वाला है। इस गाड़ी में सिल्वर कलर ऑप्शन देखने को मिल रहा है जो, काफी ज्यादा प्रभावित लग रहा है। इसके आगे की तरफ लेक्स फेस दिया गया है जो, इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। इसके पीछे एक जोड़ी वर्टिकल रियल लाइट्स भी उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके डाइमेंशन की बात करें तो, यह 4500 मिमी लंबी और 1845 mm चौड़ी और 1612 mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1390 mm है।

यह भी पढ़े:- TVS X Electric Scooter: इस स्कूटर की शुरू हुई डिलीवरी, जाने फीचर्स से लेकर प्राइस तक की जानकारी

BMW iX1 LWB Features

बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से BMW iX1 LWB में कई खासियतों को दिया गया है। एलडब्‍ल्‍यूबी होने के कारण इसकी रियर सीट और बूट में काफी ज्‍यादा जगह मिलती है। इसके अलावा एलडब्‍ल्‍यूबी के कारण इसके बूट में भी 490 लीटर का स्‍पेस मिलता है। गाड़ी में सेफ्टी के तौर पर आठ एयरबैग को दिया गया है इसके अलावा इसमें ब्‍लाइंड स्‍पॉट डिटेक्‍शन, लेन असिस्‍ट जैसे फीचर को भी दिया गया है।

रियर सीट पर सफर करने वालों के लिए इसमें काफी आराम देने की कोशिश की गई है। लॉन्‍ग व्‍हील बेस होने के बाद भी इसे ट्रैफिक में चलाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती। इसकी स्‍क्रीन में इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और इंफोटेनमेंट सिस्‍टम को दिया गया है, जो कर्व्‍ड होने के कारण प्रीमियम तो लगती ही है, साथ ही ज्‍यादा प्रैक्टिकल भी लगी।

BMW iX1 LWB Performance

इसके बैटरी और मोटर की बात की जाए तो, इस गाड़ी के अंदर 66.4 kWh किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिलेगा। जिसकी सहायता से यह शानदार गाड़ी 531 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करने की क्षमता रखेगी। इस शानदार गाड़ी को चार्ज होने में मात्र 24-35 मिनट का समय लगेगा। इस गाड़ी के अंदर 200 वॉट और 400 वाट का चार्जिंग कैपेसिटी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इसके अंदर काफी अच्छा बैटरी मोटर दिया गया है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 204 एचपी की पावर और 250 एनएम की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखेगी।

BMW iX1 LWB Competitor

इस BMW iX1 LWB को लॉन्‍ग व्‍हील बेस के साथ लाया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Mercedes Benz EQA, BMW Mini Cooper Contryman, Volvo EX 40 जैसी एसयूवी के साथ देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़े:- TVS X Electric Scooter: इस स्कूटर की शुरू हुई डिलीवरी, जाने फीचर्स से लेकर प्राइस तक की जानकारी


Spread the love

Leave a Comment