BYD Seagull 2025 Details: मात्र इतनी कीमत में लॉन्च हुई यह इलैक्ट्रिक कार, देगी एक चार्ज में 405 किलोमिटर का रेंज

Spread the love

BYD Seagull 2025 Details: एक प्रसिद्ध चीनी कंपनी द्वारा इस शानदार BYD Seagull को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इस कंपनी ने इस गाड़ी में कई कमाल के फीचर और शानदार परफॉर्मेंस देने वाले इंजन का उपयोग किया है। जिस वजह से यह गाड़ी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है और लोग लगातार इसे खरीदने पर विचार कर रहे हैं।

ऐसे में कम कीमत में मिलने वाली शानदार फीचर्स के साथ इस गाड़ी को खरीदने के लिए लोग इसके बारे में (BYD Seagull 2025 Details) विस्तार पूर्वक जान रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी इस गाड़ी को जबरदस्त कीमत में खरीदना चाहते हैं तो, इससे पहले आपको इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए।

BYD Seagull 2025 Features

बात की जाए इस गाड़ी के फीचर्स की तो, इस शानदार गाड़ी में फ्लाइंग एडिशन में 16 इंच का अल्युमिनियम एलॉय व्हील्स उपलब्ध करवाया गया है और चार कलर ऑप्शन के साथ फ्लाइंग एडिशन मोबाइल वायरलेस चार्जर, हीटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 7 इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन के साथ 10.1 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी इसमें शामिल किया गया है।

इन फीचर्स के साथ यह गाड़ी काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देती है और इसका इंटीरियर के साथ एक्सटीरियर काफी प्रीमियम लुक प्रदान करता है जो, लोगों को अपनी और आकर्षित करने में काफी कारगर साबित होता है। ऐसे में यदि आप भी एक स्टाइलिश लुक वाला इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहते थे तो, आपके लिए यह गाड़ी बहुत अच्छी होने वाली है।

यह भी पढ़े:- Hyundai Kona EV Car Specifications: हुंडई ने लिया इलैक्ट्रिक कार लॉन्च के रेस में हिस्सा, अब टाटा ईवी की छुट्टी

BYD Seagull 2025 Engine

बात की जाए इस BYD Seagull 2025 गाड़ी के पावर की तो, इसमें 30.08 किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिलने वाला है। जिसको एक बार फुल चार्ज करने पर यह शानदार गाड़ी 305 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज निकाल कर देगी, साथ ही इसके टॉप फ्लाइंग एडिशन में 38.8 किलोवाट का बैट्री पैक उपलब्ध करवाया गया है जो, 405 किलोमीटर तक का शानदार रेंज प्रदान करेगा इस शानदार गाड़ी को 0 से 50 किलोमीटर पर घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 4.9 सेकंड का समय लगता है।

BYD Seagull 2025 Price

बात अगर इस BYD Seagull 2025 गाड़ी की कीमत की है तो, यह सवाल सबके मन में आ रहा होगा कि इस गाड़ी की कीमत क्या होगी ऐसे में मैं आपको बताना चाहूंगा कि इसके 30.08 किलो वाट बैट्री पैक वाले वेरिएंट की कीमत भारतीय मार्केट में लगभग ₹800000 से शुरुआत होने वाली है, साथ ही इसके फ्लाइंग एडिशन 38.88 किलोवाट वाले बैटरी वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपए होने वाली है। यदि आप चाहे तो इन दोनों गाड़ी में से अपने पसंदीदा वेरिएंट को चुन सकते हैं और उसे खरीदने पर विचार कर सकते हैं।

BYD Seagull 2025 Details

यदि आप इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो, आपके लिए नीचे एक शानदार टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है, यदि आप चाहे तो इस जानकारी को अपने करीबी दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

श्रेणीबेस वाइटैलिटीफ्रीडमफ्लाइंग
पहिये15 इंच स्टील व्हील कवर के साथ16 इंच एल्यूमीनियम अलॉय16 इंच एल्यूमीनियम अलॉय
बाहरी रंगआर्कटिक ब्लू, वार्म सन व्हाइट, पोलर नाइट ब्लैक, पीच पिंकआर्कटिक ब्लू, वार्म सन व्हाइट, पोलर नाइट ब्लैक, पीच पिंकआर्कटिक ब्लू, वार्म सन व्हाइट, पोलर नाइट ब्लैक, पीच पिंक
आंतरिक रंगडीप ओशन ब्लू, ड्यून पिंकडीप ओशन ब्लू, ड्यून पिंकडीप ओशन ब्लू, ड्यून पिंक
विशेषताएं7 इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, 10.1 इंच घूर्णन योग्य इंफोटेनमेंट स्क्रीनमोबाइल वायरलेस चार्जर, हीटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर की सीटें, 7 इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, 10.1 इंच घूर्णन योग्य इंफोटेनमेंट स्क्रीनमोबाइल वायरलेस चार्जर, हीटेड फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर की सीटें, 7 इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, 10.1 इंच घूर्णन योग्य इंफोटेनमेंट स्क्रीन
पावरट्रेन30.08 kWh बैटरी पैक, 305 किमी रेंज, इलेक्ट्रिक मोटर: 0-50 किमी/घंटा में 4.9 सेकंड30.08 kWh बैटरी पैक, 305 किमी रेंज, इलेक्ट्रिक मोटर: 0-50 किमी/घंटा में 4.9 सेकंड38.8 kWh बैटरी पैक, 405 किमी रेंज, इलेक्ट्रिक मोटर: 0-50 किमी/घंटा में 4.9 सेकंड

यह भी पढ़े:- MG Windsor EV Launch Date In India: इस गाड़ी को देख टाटा मोटर की बोलती बंद, जाने पूरी डिटेल्स


Spread the love

Leave a Comment