BYD Sealion 7 Electric SUV Launch: यह चीन की एक बेहद प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है। जिसके द्वारा कई शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण किया जाता है जो, लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं। ऐसे में यदि आपको भी BYD कंपनी की यह शानदार नई इलेक्ट्रिक कर पसंद आ रही है तो, आपको जानकर खुशी होगी कि इसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है।
यदि आप भी एक सुपर कार की तरह एक शानदार इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो, आपके लिए यह एक बेहद अच्छा अवसर होने वाला है। यह गाड़ी देखने में एक सुपर कार की तरह लगती है। इसके अलावा इसके अंदर कई शानदार परफॉर्मेंस और फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं तो, आइए जानना शुरू करते हैं। इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी।
Table of Contents
BYD Sealion 7 Electric SUV Launch
BYD की ओर से भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर BYD Sealion 7 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी को 17 February 2025 को ऑफिशल तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। इससे पहले इसे Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित किए गए Auto Expo 2025 में पेश किया गया था।
यह भी पढ़े:- Tata Curvv EV Discount: अभी खरीदिए यह इलेक्ट्रिक कार और करिए हजारों तक की बचत
BYD Sealion 7 Electric SUV Features
बात की जाए इस BYD Sealion 7 Electric SUV गाड़ी के फीचर्स की तो, आपको पता होना चाहिए इस गाड़ी को शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। जिसमें ड्यूल एयरबैग एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ कई शानदार सेफ्टी फीचर प्रदान किए गए हैं। जिसमें हिल एसिस्ट दिशा निर्देशों वाला रियर कैमरा और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक भी इसमें शामिल किया गया है। इसी के साथ इस गाड़ी में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस प्रदान करने वाला मोटर और बैटरी भी प्रदान किया गया है, जिसके बारे में आप विस्तार पूर्वक जान सकते हैं।
BYD Sealion 7 Electric SUV Battery and Range
BYD Sealion 7 Electric SUV के बैटरी और मोटर की बात की जाए तो, इस गाड़ी के अंदर 82.56 kWh किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिलेगा। जिसकी सहायता से यह शानदार गाड़ी 567 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करने की क्षमता रखेगी। इस शानदार गाड़ी को चार्ज होने में मात्र 24 मिनट का समय लगेगा। इस गाड़ी के अंदर 400 वॉट और 800 वाट का चार्जिंग कैपेसिटी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इसके अंदर काफी अच्छा बैटरी मोटर दिया गया है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 390 एचपी की पावर और 690 एनएम की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखेगी।
BYD Sealion 7 Electric SUV Price and Delivery Date
कंपनी की तरफ से Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत से जुडी जानकारी अभी सामने नहीं दी गई है। परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि इसे 50 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। एसयूवी के लिए बुकिंग 18 जनवरी 2025 से जारी होगी। लॉन्च से पहले बुक करने पर कंपनी की ओर से स्पेशल बेनिफिट्स को दिया जाएगा। 70 हजार रुपये में एसयूवी को बुक करवाया जा सकता है।
BYD Sealion 7 Electric SUV Competitors
BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में लाया जा रहा है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Ioniq5, Kia EV6, BMW iX7 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ होगा।
यह भी पढ़े:- Mahindra BE 6 And XEV 9e Booking: खरीदना चाहते है धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार तो अभी करे बुकिंग