Hero Electric Cycle: जैसा कि आप देख पा रहे हैं कि इस समय लगभग सभी गाड़ियां इलेक्ट्रिक देखने को मिल रही है। ऐसे में हीरो कंपनी द्वारा एक दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल का भी निर्माण किया गया है जो, वर्तमान में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है, क्योंकि लोगों को सामान्य साइकिल में काफी अच्छी परफॉर्मेंस प्राप्त हो रही है।
ऐसे यदि आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ी की जगह पर इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदना पसंद करेंगे तो, इससे पहले आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी का विस्तार पूर्वक से जान लेना चाहिए। जिसके लिए आप इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ ले।
Table of Contents
Hero Electric Cycle Features
बात की जाए दमदार Hero Electric Cycle के फीचर्स की तो इस साइकिल के अंदर ट्यूबलेस टायर देखने को मिलने वाले हैं इसके अलावा इस शानदार गाड़ी में आगे और पीछे दोनों तरफ अच्छे डिस्क ब्रेक उपलब्ध करवाए गए हैं, साथ ही इस दमदार गाड़ी में 6 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इस साइकिल में 4.8 इंच का एलइडी डिस्पले भी उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा इस शानदार गाड़ी में खूबसूरत स्पीड दमदार बैटरी के अलावा बेहद अच्छा चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलता है जो, इस गाड़ी की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है।
यह भी पढ़े:- Top 3 Longest Range Electric Cars: एक बार फुल चार्ज करने पर मिलेगा धाकड़ रेंज, जाने कीमत
Hero Electric Cycle Battery And Motor
इस शानदार साईकिल की बैटरी और मोटर की बात की जाए तो, इस तगड़े साइकिल में 2.3 किलोवाट का दमदार बैटरी बैकअप देखने को मिलने वाला है। जिसकी सहायता से यह दमदार गाड़ी एक बार चार्ज होने पर 72 किलोमीटर तक का तगड़ा रेंज निकाल कर दे सकती है, साथ इस इलेक्ट्रिक साइकिल को चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का समय लगता है। जिसके बाद आप इस शानदार गाड़ी की सहायता से बेहद लंबी दूरी को बेहद सरलता से तय कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप एक गाड़ी की जगह साइकिल खरीदना चाहते हैं तो, यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है
Hero Electric Cycle Price
अब बात की जाए इस दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल के कीमत की तो, मैं आपको बताना चाहूंगा कि यदि आप भी इस साइकिल को खरीदने की सोच रहे हैं तो, आपको पता होना चाहिए इस साइकिल की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत अनुमानित तौर ₹28000 से लेकर ₹62000 बताया जा रहा है, ऐसे में इस साइकिल को खरीदने के लिए आप अपने करीबी एक्स शोरूम में जा सकते है और इसे खरीदने से पहले इसका ट्रायल भी ले सकते है।
Hero Electric Cycle Specifications
इस शानदार साईकिल की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे बेहतरीन रूप से टेबल में दर्शाया गया है। यदि आप चाहे तो अपने समय को बचाते हुए इसे पढ़ सकते हैं और अपनी जान- पहचान के लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
Model | Price (Rs) |
---|---|
Hero Lectro Muv-E | 61,999 |
Hero Lectro H5 | 28,999 |
Hero Lectro C3 | 28,999 |
Hero Lectro C8i | 39,999 |
Base Model | 27,999 |
Hero Lectro Scooters Network
Category | Details |
---|---|
Number of Dealers | 340 |
Number of Cities | 194 |
Country | India |
यह भी पढ़े:- Top 3 Longest Range Electric Cars: एक बार फुल चार्ज करने पर मिलेगा धाकड़ रेंज, जाने कीमत