Hero Vida Electric Scooter Review: वर्तमान में फेमस हो रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बीच में हीरो कंपनी का यह शानदार स्कूटर बेहद ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है। इसमें मिलने वाले फीचर्स और पावर की वजह से लोग इस गाड़ी को ज्यादा से ज्यादा खरीद रहे हैं।
ऐसे में यदि आप भी एक शानदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं या फिर किसी परिवार के सदस्यों को गिफ्ट देना चाहते हैं तो, आप भी इस शानदार स्कूटर को खरीद सकते हैं। परन्तु इससे पहले आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए तो, आइए जानना शुरू करते हैं, इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी।
Table of Contents
Hero Vida Electric Scooter Design
इस गाड़ी का डिजाइन बहुत खूबसूरत देखने को मिलता है जो, आपका दिल जीत लेगा। यदि आप इस खूबसूरत गाड़ी को लेकर रोड पर चलेंगे तो, सबकी नजर आप में होने वाली है। ऐसे में यदि आप इस शानदार गाड़ी को खरीद रहे हैं तो, आपको कई कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जिसमें से आप अपने मनपसंद रंग को चुन सकते हैं।
Hero Vida Electric Scooter Features
Hero Vida Electric Scooter के फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें आपको इतने सारे शानदार फीचर्स मिलते हैं कि आपका दिल खुश हो जाएगा। इसमें रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग, रोड साइड असिस्टेंस, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, कीलेस इग्निशन, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जैसे धाकड़ फीचर्स देखने को मिलते को मिलते है।
यह भी पढ़े:- Citroen Basalt Specifications: आपको भी है इलेक्ट्रिक गाड़ियों का सोक, तो अभी देखिए यह दमदार गाड़ी
Hero Vida Electric Scooter Power
Hero Vida Electric Scooter के बैटरी की बात करे तो, इसमें रिमूवेबल बैटरी मिलती है, जिसे आप कहीं भी निकालकर जैसे घर या ऑफिस में चार्ज कर सकते हैं। Vida V1 Pro स्कूटर में 3.94 KWh क्षमता वाली रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो, लगभग 5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 km प्रति घंटा है। यह स्कूटर मात्र 3.2 सेकंड में 0 से 40 km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
Hero Vida Electric Scooter Price
इस Hero Vida शानदार स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो, इस गाड़ी की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,30,200 देखने को मिल रही है। जिसमें काफी कमाल के फीचर्स और पावरफुल बैटरी भी उपलब्ध करवाया गया है। यदि आप चाहे तो, इस शानदार गाड़ी को खरीदने के लिए अपने करीबी एक्स शोरूम में जा सकते हैं।
Hero Vida Electric Scooter Review
Specification | Details |
---|---|
Range | 100 km/charge |
Motor Power | 6 kW |
Motor Type | PMSM |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Drum |
Body Type | Electric Scooters |
Features | |
Braking Type | Combi Brake System |
Charging Point | Yes |
Fast Charging | Yes |
Mobile Connectivity | Bluetooth, WiFi |
यह भी पढ़े:- Suzuki EWX Electric Car: चाहिए एक शानदार इलेक्ट्रिक कार तो, अभी घर लाए यह कार, जाने कीमत