Hero Vida V1: इस गाड़ी के फीचर्स देख कर हो जायेगा प्यार, जाने कीमत

Spread the love

Hero Vida V1: यह एक बेहद शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है, जिसे वर्तमान में बहुत सारे लोग खरीद रहे हैं। इसके अंदर कमाल के फीचर्स देखने को मिल रहे हैं और इसकी कीमत भी काफी कम है, ऐसे में कॉलेज स्टूडेंट सबसे ज्यादा इस स्कूटर को खरीद रहे हैं।

ऐसे में यदि आप भी इस शानदार स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो, इससे पहले आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को स्पष्ट रूप से जान लेना चाहिए। जिसे जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं तो, आइए जानना शुरू करते हैं इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

Hero Vida V1 Features

बात की जाए Hero Vida V1 गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की तो, इसमें कई शानदार फीचर देखने को मिलने वाले हैं। जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई कनेक्टिविटी, कॉल एसएमएस अलर्ट, जियो फेंसिंग, रोड साइड असिस्टेंस, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, कीलेस इग्निशन, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और डीआरएल जैसे के अलावा इसमें अन्य कई दमदार फीचर्स शामिल है, जो इस गाड़ी को जबरदस्त बनाते हैं।

Hero Vida V1 Power

बात की जाये इस Hero Vida V1 गाड़ी के पावर की तो, इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 3.94 किलोवाट की शानदार लिथियम तेल बैटरी उपलब्ध करवाई गई है, साथ ही इस गाड़ी में 6000 वाट पावर वाली एक शानदार इलेक्ट्रिक मोटर भी फिट किया गया है। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में मात्र दो से तीन घंटे का समय लगता है।

जिसके बाद यह शानदार गाड़ी एक ही चार्ज में 165 किलोमीटर तक का रेंज निकाल कर दे सकता है। इस गाड़ी के टॉप स्पीड की बात की जाए तो, यह 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड निकाल कर देती है।

Hero Vida V1 Price

इस समय ज्यादातर लोगो के पास एक स्कूटर खरीदने के लिए पैसे की कमी पड़ रही है, ऐसे में यह गाड़ी मात्र 1.28 लाख से लेकर 1.39 लाख रुपए के बीच देखने को मिल जाता है। ऐसे में यदि आप चाहे तो, इस धाकड़ गाड़ी को खरीद सकते हैं और अपनी यात्रा को काफी आरामदायक बना सकते हैं।

यह भी पढ़े:- Porsche Macan EV: बाजार में आई शानदार इलेक्ट्रिक कार, कार नही बवाल है!

Hero Vida V1 Specifications

इस Hero Vida V1 गाड़ी की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे उपलब्ध करवाया गया है।

एक्स-शोरूम

वैरिएंटकीमत (Rs)
विडा V1 प्रो1,49,900
विडा V1 प्लस1,19,900

विशेषताएं

  • 7 इंच का फुल-कलर टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • कीलेस ऑपरेशन और फंक्शन टॉगलिंग के लिए स्विच क्यूब्स
  • IP65 रेटिंग वाली इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम राइडिंग मोड्स
  • टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, डिजिटल दस्तावेज़ संग्रहण, इन-ऐप अनुकूलन और ओटीए सॉफ्टवेयर अपडेट जैसी अन्य विशेषताएं

बैटरी और मोटर

वैरिएंटबैटरी क्षमतादावा किया गया रेंजमोटर रेटिंग
विडा V1 प्रो3.94kWh165 किमी (IDC)IP68- रेटेड
विडा V1 प्लस3.44kWh143 किमी (IDC)IP68- रेटेड

प्रदर्शन

वैरिएंट0-40 किमी प्रति घंटा त्वरण
विडा V1 प्रो3.2 सेकंड
विडा V1 प्लस3.4 सेकंड

यह भी पढ़े:- TVS iQube: टीवीएस की इस गाड़ी में मिल रहा है, जबरदस्त बैटरी जाने क्या है कीमत

सस्पेंशन और ब्रेक

  • अंडरबोन फ्रेम
  • टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन
  • सिंगल शॉक एब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन
  • डिस्क फ्रंट ब्रेक, ड्रम रियर ब्रेक, सीबीएस के साथ

Spread the love

Leave a Comment