Hero Vida V2 Specifications: हीरो कंपनी वर्तमान में एक के बाद एक लाजवाब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च कर रही है। हाल ही में भारतीय बाजार में एक्टिवा इलेक्ट्रिक को लांच किया गया था। जिसके ठीक बाद हीरो कंपनी द्वारा इस शानदार विडा इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च किया गया है। इसके अंदर कई वेरिएंट देखने को मिलते हैं। यह स्कूटर कमाल के परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप चाहे तो इसकी जानकारी को स्पष्ट रूप से जान सकते हैं।
यदि आप भी एक खूबसूरत इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो, आपके लिए यह एक बेहद अच्छा अवसर होने वाला है, परन्तु इस गाड़ी को खरीदने से पहले आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए तो, आइए बिना वक्त जाया करते हुए इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानना शुरू करते हैं।
Table of Contents
Hero Vida V2 Features
इस Hero Vida गाड़ी के अंदर कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहे हैं जो, लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। जिसमें अलर्ट कॉल अलर्ट, मैसेजिंग सुविधा के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी मोबाइल चार्जिंग सिस्टम, डिजिटल डिसप्ले, कंफर्टेबल सीट, पुश बटन और एलईडी हेडलाइट भी देखने को मिलेगा। इस शानदार गाड़ी के अंदर 4.3 इंच का एलसीडी डिस्पले के अलावा और भी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस गाड़ी की खूबसूरती के साथ-साथ इसके डिजिटलनेस को और भी ज्यादा बढ़ावा देता है।
यह भी पढ़े:- Honda Activa EV Competitor: लॉन्च होते के साथ Activa Electric को इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों द्वारा मिला शानदार टक्कर
Hero Vida V2 Powertrain
बात की जाए इस दमदार गाड़ी के परफॉर्मेंस की तो, Hero Vida V2 की यह शानदार गाड़ी काफी अच्छा परफॉर्मेंस प्रदान करने की क्षमता रखती है, इस गाड़ी में 3.44 kWh किलोवाट का दमदार बैटरी पैक देखने को मिलेगा। जिसकी सहायता से यह शानदार गाड़ी 165 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज प्रदान करने की क्षमता रखेगी, साथ ही यह शानदार गाड़ी 3 घंटे में 80% चार्ज होने की क्षमता रखती है। जिसके बाद इस शानदार गाड़ी को बेहद लंबी दूरी तक बिना किसी समस्या के चलाया जा सकता है। यह गाड़ी बेहद आरामदायक होने वाला है, जिसकी सहायता से बिना किसी समस्या की लंबी दूरी तय की जा सकती है।
Hero Vida V2 Price
इस खूबसूरत गाड़ी की कीमत भारतीय मार्केट में ₹96,000 से लेकर 1,35,000 लाख रुपए तक देखने को मिल सकता है। इस गाड़ी के ऑफिशियल कीमत से जुड़े किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया गया है कि इसके लॉन्च के साथ इस गाड़ी के अंदर काफी अच्छा डिस्काउंट और बोनस देखने को मिला, जिसकी सहायता से कम कीमत में इस गाड़ी को खरीदने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
Hero Vida V2 Specifications
यदि आप इस Hero Vida गाड़ी की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो, आपके लिए नीचे एक शानदार टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें इस गाड़ी की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को सरलता पूर्वक दर्शाया गया है।
Feature | V2 Lite | V2 Plus | V2 Pro |
---|---|---|---|
Price (ex-showroom, Delhi) | Rs. 96,000 | Rs. 1,15,000 | Rs. 1,35,000 |
Battery Capacity | 2.2kWh | 3.44kWh | 3.94kWh |
Range | 64km | 100km | 114km |
Top Speed | 69kmph | 85kmph | 90kmph |
Features | LED lights, 7-inch TFT, cruise control, keyless entry, follow-me-home lights, re-gen | LED lights, 7-inch TFT, cruise control, keyless entry, follow-me-home lights, re-gen | LED lights, 7-inch TFT, cruise control, keyless entry, follow-me-home lights, re-gen |
यह भी पढ़े:- Mahindra XEV 7e Pictures Leak: लॉन्च से पहले मिली इस शानदार इलेक्ट्रिक कार की इमेज़