Honda Motocompacto Launch Date In India: क्या भारत में लॉन्च होगा? यह पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Spread the love

Honda Motocompacto Launch Date In India: होंडा ने इस Honda Motocompacto शानदार फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है 2025 के Auto Expo में इसके बाद यह गाड़ी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह स्कूटर काफी हल्का और काफी खूबसूरत डिजाइन का होने वाला है, साथ ही अब तक का लॉन्च हुआ सबसे यूनिक स्कूटर भी होने वाला है। जिसके बारे में बहुत सारे लोग विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं।

यदि आप भी इस स्कूटर को भविष्य में खरीदना चाहते हैं या आप इस स्कूटर के बारे में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो, आज का यह लेख आपके लिए काफी खास होने वाला है। इस लेख में इस गाड़ी के डाइमेंशन, फीचर और पावर परफॉर्मेंस की बात विस्तार पूर्वक की गई है तो, आइए जानना शुरू करते हैं इस गाड़ी की सभी खासियत।

मात्र 19 किलो है वजन

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्कूटर को होंडा द्वारा पेश किया गया है। जिसका वजन मात्र 19 किलोग्राम देखने को मिल रहा है, ऐसे में इतने कम वजन के बावजूद यह स्कूटर काफी अच्छा परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। हालांकि इसमें ज्यादा वजन रखने की कैपेसिटी शायद ना उपलब्ध करवाई जाए।

यह भी पढ़े:- D Max EV Concept: Isuzu ने पेश किया शानदार इलेक्ट्रिक कार मिलेगा 300km का रेंज

Honda Motocompacto Features

इस गाड़ी के अंदर कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। जिसमें खास तौर पर यह फोल्डेबल डिजाइन होने वाला है। जिसकी सहायता से यह स्कूटर फोल्ड भी हो सकता है। जिसकी वजह से इसे इधर-उधर ले जाने में काफी ज्यादा आसानी होने वाली है, साथ ही इसकी बॉडी पर बहुत छोटे से स्टाइलिश एलिमेंट को शामिल किया गया है। इसमें फोल्डेबल सीट और हैंडलबार दिया गया है।

Honda Motocompacto Performance

इस शानदार Honda Motocompacto गाड़ी के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, इस गाड़ी में 0.7 किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिलने वाला है जो, 490 वाट की पावर और 16 एनएम की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखेगी, साथ ही इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव मोड़ दिया गया है जो, आगे के पहिए को पावर देता है। इसके अलावा 110 वॉट सॉकेट के जरिए इसे चार्ज किया जा सकता है। इसे चार्ज होने में 3 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।

Honda Motocompacto Dimension

इस गाड़ी की डाइमेंशन की बात की जाए तो, 742 मिली लंबा, 94 मिमी चौड़ा और 536 मिमी ऊंचा है। यह इतना हल्का है कि इसे आसानी से उठाकर भी आप लेकर जा सकते हैं। इस ई-स्कूटर का वीलबेस सिर्फ 742 मिमी और सीट की ऊंचाई 622 मिमी है।

Honda Motocompacto Launch Date In India

यह शानदार स्कूटर वर्तमान समय में दूसरे विदेश में बिक्री के उपलब्ध करवाया गया है। इसके भारत में लॉन्च डेट से जुड़ी किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है की इस दमदार गाड़ी को 2026 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्कूटर की कीमत भारतीय मार्केट में ₹100000 के अंदर लॉन्च हो सकती है।

यह भी पढ़े:- Hyundai Ioniq 9 Electric SUV: Ioniq 9 भारत में लॉन्च के लिए तैयार शानदार फीचर्स के साथ जाने पूरी जानकारी


Spread the love

Leave a Comment