Honda U Go: इस स्कूटर को खरीदने के लिए लोग हो रहे है पागल, जाने क्या है खासियत

Spread the love

Honda U Go: Honda फिर एक बार भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है, ओला और टीवीएस जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन कंपनियों को सीधे ही टक्कर देने के लिए होंडा अपने Honda U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में बहुत जल्द लांच करने जा रही है।

ऐसे में यदि आप भी एक शानदार स्कूटर खरीदना चाहते हैं, अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए तो, आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। इसके अंदर काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसे खरीदने से पहले इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान लीजिए।

Honda U Go Features

बात की जाए Honda U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो, इसमें आपको एलॉय व्हील, टेलिस्कोप सस्पेंशन, एंटी थीफ अलार्म, एलइडी लाइट्स, ट्रिप मीटर, डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ऑटोमेटिक सेल्फ स्टार्ट, फास्ट चार्जिंग, बड़ा बूट स्पेस, जैसे बहुत से आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े:- TVS Jupiter CNG: मार्किट में TVS ने मचाया बवाल लॉन्च किया धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत

Honda U Go Power

इस Honda U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 800 वॉट कैपेसिटी वाली एक बीएलडीसी हब मोटर मिलगी है वहीं अगर इसकी बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें आपको 1.2 किलोवाट की एक पावरफुल बैटरी दी जाएगी है, जिसे आप लगभग 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

एक बार फुल चार्ज करने पर होंडा का यह अपकमिंग Honda U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर 130 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा वही होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड के बारे में बात की जाए तो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है।

Honda U Go Price

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो आपको Honda के इस लॉन्च होने वाले Honda U Go इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वेरिएंट्स देखने को मिलगे, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत 87 हजार रूपये बताई जा रही है, वहीं अगर इसके टॉप वैरियंट की बात करें तो आपको इसके टॉप वैरियंट को खरीदने के लिए लगभग 1 लाख रूपये तक खर्च करने होंगे।

Honda U Go Specifications

यदि आप इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में जानना पसंद करेंगे तो, आपके लिए नीचे एक शानदार टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है।

फ़ीचरविवरण
मोटरWuyang ब्रशलेस हब मोटर, 1800W (2300W पीक पावर)
बैटरी72V, 20Ah लिथियम-आयन, वि detachable, 2.0 बैटरी प्रबंधन प्रणाली
टॉप स्पीड99 किमी प्रति घंटा
टॉर्क22Nm
रेंज60-80 किमी
ब्रेकिंग सिस्टमEBS, हाइड्रोलिक फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक
सस्पेंशनहाइड्रोलिक फ्रंट शॉक, रियर कॉइल शॉक
सुरक्षाचोरी-रोधी अलार्म और लॉकिंग सिस्टम
कार्गो क्षमता26 लीटर
अधिकतम भार क्षमता150 किग्रा
वारंटी1 साल की विद्युत वारंटी

यह भी पढ़े:- Revolt RV400 Bike: चाहिए एक धांसू इलेक्ट्रिक बाइक तो अभी खरीदे यह जबरदस्त बाइक, इस कीमत में


Spread the love

Leave a Comment