Hyundai Ioniq 5 India Ground Clearance: जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ हुंडई लॉन्च करेगी यह दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें इसकी पूरी जानकारी

Spread the love

Hyundai Ioniq 5 India Ground Clearance: भारत में रहने वाले लगभग सभी व्यक्ति को हुंडई कंपनी के द्वारा बनाई जाने वाली जबरदस्त गाड़ियों के बारे में जानकारी है। ऐसे में हुंडई कंपनी लोगों के बीच अपनी एक नई हुंडई आयोनिक 5 को लॉन्च करने जा रही है। जिसके बारे में बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं, ऐसे में खास कर लोग इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात कर रहे हैं। इसके बारे में आज हम इस लेख में चर्चा करेंगे।

यदि आप भी हुंडई कंपनी के गाड़ियों के दीवाने हैं और इस गाड़ी के लॉन्च होने से पहले इसकी महत्वपूर्ण जानकारी को जानना चाहते हैं तो, आज का यह लेख आपके लिए काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस लेख में इस गाड़ी के ग्राउंड क्लीयरेंस से लेकर लगभग सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया जाएगा।

Hyundai Ioniq 5 Features

अक्सर हुंडई की गाड़ियों में कई लाजवाब फीचर्स देखने को मिलते हैं, इसी प्रकार से इस गाड़ी में ड्यूल इंटीग्रेटेड 12.3-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले), पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे कमाल के फीचर देखने को मिलेंगे। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े:- Maruti EVX Electric SUV: दुल्हन की तरह सज कर लॉन्च के लिए तैयार है यह इलेक्ट्रिक कार, इस दिन होगी लॉन्च

Hyundai Ioniq 5 Performance

इस शानदार गाड़ी के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, इस गाड़ी के अंदर 72.6 किलोवाट का दमदार बैटरी पैक देखने को मिलने वाले है, जिनकी सहायता से यह दमदार गाड़ी 217 पीएम के पावर के साथ 350 नं की शानदार टारगेट करने की क्षमता रखती है। इस खूबसूरत गाड़ी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह दमदार गाड़ी 631 किलोमीटर तक का दमदार रेंज प्रदान करने की क्षमता रखती है। इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए 150 किलो वाट का चार्ज दिया जाएगा, जिसकी सहायता से यह गाड़ी मात्र 21 मिनट में 80% चार्ज हो सकती है। इसके साथ 50 किलो वाट का चार्ज भी दिया जाने वाला जिसकी सहायता से इस गाड़ी को 80% चार्ज करने में 1 घंटे का समय लगेगा।

Hyundai Ioniq 5 India Ground Clearance

इस शानदार गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस (Hyundai Ioniq 5 India Ground Clearance) भारत में 163 mm देखने को मिलता है जो की एक सामान्य गाड़ी के रूप में काफी अच्छा है। यदि आप चाहे तो इस ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ इस खूबसूरत गाड़ी को खरीदने का विचार कर सकते हैं।

Hyundai Ioniq 5 Price

बात की जाए Hyundai Ioniq 5 दमदार गाड़ी की कीमत की तो, इस शानदार गाड़ी की कीमत भारतीय एक्स शोरूम में 46.05 लाख रुपए देखने को मिल सकती है। ऐसे में यदि इसमें किसी प्रकार का डिस्काउंट या ऑफर प्रदान किया जाता है तो, इसकी कीमत में कमी देखने को मिल सकती है। इस शानदार गाड़ी में दमदार EMI ऑप्शन भी प्रदान किया जाएगा जिसमें ग्राहकों का काफी फायदा होने वाला है।

Hyundai Ioniq 5 Specification

यदि आप इस शानदार गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में जानना पसंद करते हैं तो, आपके लिए नीचे एक शानदार टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिसकी सहायता से आप इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को बेहद सरलता से जान सकते हैं।

विशेषताविवरण
रेंज631 किमी
पावर214.56 बीएचपी
बैटरी क्षमता72.6 किलोवाट-आवर (kWh)
डीसी चार्जिंग समय18 मिनट (350 किलोवाट, 10-80%)
एसी चार्जिंग समय6 घंटे 55 मिनट (11 किलोवाट, 0-100%)
बूट स्पेस584 लीटर

यह भी पढ़े:- Maruti EVX Electric SUV: दुल्हन की तरह सज कर लॉन्च के लिए तैयार है यह इलेक्ट्रिक कार, इस दिन होगी लॉन्च


Spread the love

Leave a Comment