Hyundai Ioniq 9 जल्द होगी Bharat Mobility 2025 में लॉन्च शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा 600km का रेंज

Spread the love

Hyundai Ioniq 9: भारतीय बाजार में हुंडई कंपनी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। जिसके द्वारा लाजवाब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च किया जाता है। ऐसे में हुंडई द्वारा बेहद जल्दी आईकॉनिक 9 इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी 2025 में लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसे में यदि आप चाहे तो, इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं और यदि आप इस गाड़ी को खरीदना चाहे तो, खरीद सकते हैं।

ऐसे में यदि आप एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ी की खोज कर रहे है तो, आपके लिए यह एक बेहद अच्छा अवसर है। आप इस खूबसूरत गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान ले और लॉन्च तो होते ही आप इसे बुक कर सकते हैं तो, आइए जानते हैं। इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी बिना किसी समस्या के।

Hyundai Ioniq 9 Launch Date

इस खूबसूरत गाड़ी के लॉन्च डेट की बात की जाए तो, इस दमदार गाड़ी को बेहद जल्द पेश किया जाने वाला है। अभी कंपनी ने इसके बारे में अधिकारी के तौर पर जानकारी प्रदान नहीं की है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि जनवरी में इस शानदार गाड़ी को भारत मोबिलिटी 2025 में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े:- Top 3 Hero Electric Bikes In India: ये 3 इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में मचा रहे है बवाल, अभी खरीदे

Hyundai Ioniq 9 Features

बात की जाए इस Hyundai Ioniq 9 गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की तो, इस गाड़ी के अंदर बेहद कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें एडजस्‍टेबल कंसोल, एडजस्‍टेबल आर्मरेस्‍ट, 620 लीटर का लगेज रूम, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, 12 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन,12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले, एंबिएंट लाइट्स, रूफ-माउंटेड एयर वेंट, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, तीनों पंक्तियों में 100W USB-C पोर्ट और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम के अलावा अन्य कई शानदार फीचर शामिल होंगे।

Hyundai Ioniq 9 Safty

बात की जाए इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स की तो, इस गाड़ी के अंदर 10 ईयर बैक के साथ ADAS जैसे फीचर्स के साथ कई अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे। जैसे कि इसके अंदर यात्रियों के लिए सामान्य गाड़ियों से ज्यादा सेफ्टी सीट बेल्ट देखने को मिलने वाले हैं जो, इस गाड़ी की सेफ्टी को काफी बरकरार रखेंगे।

Hyundai Ioniq 9 Battery And Motor

इसके बैटरी और मोटर की बात की जाए तो, इस गाड़ी के अंदर 110.3 किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिलेगा। जिसकी सहायता से यह शानदार गाड़ी 620 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करने की क्षमता रखेगी। इस शानदार गाड़ी को चार्ज होने में मात्र 24 मिनट का समय लगेगा। इस गाड़ी के अंदर 400 वॉट और 800 वाट का चार्जिंग कैपेसिटी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इसके अंदर काफी अच्छा बैटरी मोटर दिया गया है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 218 एचपी की पावर और 350 एनएम की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखेगी।

यह भी पढ़े:- Top 3 Hero Electric Bikes In India: ये 3 इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में मचा रहे है बवाल, अभी खरीदे


Spread the love

Leave a Comment