Joy Hydrogen Scooter: इस समय बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत को देखते हुए बहुत सारे लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में जॉय कंपनी द्वारा एक शानदार हाइड्रोजन स्कूटर का निर्माण किया गया है जो, पानी की सहायता से चल सकती है और साथ ही बेहद शानदार माइलेज भी निकाल कर दे सकती हैं।
ऐसे में बहुत सारे लोग इस गाड़ी को खरीदने के लिए बेताब हो गए हैं। ऐसे में यदि आप भी इस शानदार गाड़ी खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो, इससे पहले आपको इस गाड़ी के अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए जो, आपके लिए काफी जरूरी होने वाला है तो, आइए जानना शुरू करते हैं इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी।
Table of Contents
पानी से कैसे चलेगा स्कूटर
इस गाड़ी में एक ऐसा टेक्नोलॉजी फीचर का उपयोग किया गया है, जिसकी सहायता से यह गाड़ी पानी के मोलिकल्स को तोड़कर हाइड्रोजन बनाएगा और हाइड्रोजन की सहायता से यह गाड़ी चलने वाली है। इसका कॉन्सेप्ट आपको समझ आ गया होगा, इसका इंप्लीमेंट इस गाड़ी के अंदर बेहद शानदार तरीके से किया गया है जो, लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
Joy Hydrogen Scooter Features
बात करें इस शानदार गाड़ी में मिलने वाले अन्य फीचर्स की तो, इसमें अन्य कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो, इस गाड़ी को काफी खास बनेंगे। इस शानदार गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी माइलेज स्पीड मॉनिटर के साथ शानदार चार्जिंग फीचर भी इसमें दिया गया है जो इस गाड़ी को काफी खास बनाता है।
यह भी पढ़े:- Tata Coupe SUV: टाटा मोटर अपनी मजबूत गाड़ियों में लॉन्च करने वाली है, यह इलेक्ट्रिक कार
Joy Hydrogen Scooter mileage
Joy Hydrogen गाड़ी अपने हाइड्रोजन फीचर के साथ मात्र 1 लीटर पानी की सहायता से 150 किलोमीटर तक का शानदार रेंज निकाल कर दे सकता है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि आपके पैसे की कितनी बचत हो सकती है और मात्र पानी की सहायता से कितनी लंबी दूरी को तय की जा सकता है।
Joy Hydrogen Scooter Price
अब बात की जाए इस Joy Hydrogen Scooter शानदार गाड़ी के होने वाले कीमत की तो, इस शानदार गाड़ी की भारतीय कीमत 74,389 रुपए देखने को मिल रहा है। इसके अलावा इसके कई वेरिएंट देखने को मिलते हैं। जिसमें अन्य वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख रुपए तक देखने को मिल सकता है, ऐसे में यदि आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो, अपने करीबी एक्स शोरूम में जाकर इसकी सभी जानकारी को जान सकते हैं।
Joy Hydrogen Scooter Specifications
फीचर (Feature) | विवरण (Description) |
---|---|
कार्यक्रम (Event) | पहले हाइड्रोजन वाहन प्रोटोटाइप का अनावरण (Unveiling of First Hydrogen Vehicle Prototype) |
स्थान (Location) | भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Mecca of Auto events) |
द्वारा अनावरण किया गया (Unveiled by) | डॉ. भागवत कराड (केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार) |
मौजूदा उत्पाद (Existing Products) | MIHOS, Glob, Wolf, Gen Next Nanu (लोकप्रिय ई-बाइक और ई-स्कूटर) |
कार्यक्रम का सितारा (Star of the Event) | हाइड्रोजन वाहन प्रोटोटाइप (Hydrogen Vehicle Prototype) |
यह भी पढ़े:- Skoda Epiq EV: स्कोडा करने वाली है लॉन्च यह धाकड़ इलैक्ट्रिक कार, जाने क्या है खासियत