KIA EV6 Price In India: KIA जिसे अपने शानदार गाड़ियों के वजह से जाना जाता है, ऐसे में कंपनी द्वारा जबरदस्त इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण भी लगातार किया जा रहा है, ऐसे में बहुत सारे लोग इनकी गाड़ी खरीदने पर विचार कर रहे हैं, ऐसे में यह गाड़ी जबरदस्त ईएमआई ऑप्शन के साथ-साथ काफी अच्छी कीमत पर उपलब्ध कारवाई जा रही है।
ऐसे में यदि आप भी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के अलावा एक शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो, आपके लिए यह गाड़ी बेहद शानदार होने वाली है। परन्तु इस गाड़ी को खरीदने से पहले आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए, जिसे जानने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं।
Table of Contents
KIA EV6 Design
इस गाड़ी का डिजाइन वर्तमान में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है, क्योंकि यह दिखने में काफी लग्जरी लुक प्रदान कर रहा है। इसके अलावा इस शानदार गाड़ी के अंदर कई कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं। जिनमें से आप अपने मनपसंदीदा रंग को खरीद सकते हैं, इसके अंतर्गत मुख्य तौर पर नीला, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं, इस गाड़ी का इंटीरियर और एक्सटीरियर काफी लाजवाब देखने को मिल रहा है जो, देखने वाले लोगों के दिल को जीतने के लिए काफी है।
KIA EV6 Features
बात की जाए इस KIA EV6 लग्जरी गाड़ी के फीचर की तो, इसमें एयर कंडीशनर, पैसेंजर एयरबैग, एलॉय व्हील्स, डिस्क फ्रंट ब्रेक, डिस्क रियर ब्रेक, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर क्वालिटी कंट्रोल,डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लस्टर जैसे काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, ऐसे ने इस जबरदस्त फीचर के साथ इस दमदार गाड़ी को खरीदने पर विचार कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- Ola Electric Bike New Launch: इलेक्ट्रिक वाहन मार्किट में मचा बवाल, अब सब खरीदेंगे यह जबरदस्त स्कूटर
KIA EV6 Range & Performance
इस KIA EV6 शानदार गाड़ी के रेंज और परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, इस गाड़ी के अंदर 77.4 किलोवाट का लिथियम बैटरी देखने को मिलने वाला जिसकी सहायता से यह शानदार गाड़ी 708 किलोमीटर तक का शानदार रेंज निकाल कर दे सकता है। इस गाड़ी में 339 किलो वाट का पावरफुल मोटर देखने को मिलेगा जो, 320 बीएचपी की पावर और 605 एनएम की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है, इसके साथ ही इस गाड़ी की टॉप स्पीड 192 किलोमीटर है।
KIA EV6 Price In India
इस KIA EV6 गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो, वर्तमान में इस जबरदस्त गाड़ी की कीमत 60.97 लाख रुपए से लेकर इसके टॉप वैरियंट की कीमत 65.97 लाख रुपए देखने को मिलती है। ऐसे में यदि आप चाहे तो, इसमें उपलब्ध होने वाले 1.46 लाख रुपए की मंथली ईएमआई ऑप्शन के साथ भी इस जबरदस्त गाड़ी को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े:- Ather 450s Specifications: एथर ने मचाया बवाल जबरदस्त फीचर्स के साथ गाड़ी की राखी यह कीमत
KIA EV6 Specifications
Category | Specification |
---|---|
Charging | 73 minutes (10-80% with 50kW charger) |
Battery | 77.4 kWh capacity |
Performance | 320.55 bhp max power, 605 Nm max torque |
Seating | 5 passengers |
Range | 708 km |
Body Type | SUV |
Key Features | Power Steering |