Mahindra BE 6 EMI Plan: मात्र 3 लाख रुपए देकर घर लाए यह महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, जाने पूरी जानकारी

Spread the love

Mahindra BE 6 EMI Plan: यह महिंद्रा कंपनी की एक शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी है। जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसके अंदर कमाल का परफॉर्मेंस और शानदार फीचर देखने को मिलता है। ऐसे में बहुत सारे लोग इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं। यदि आप भी उनमें से एक है तो, आपको इसमें मिलने वाले EMI ऑप्शन का पता होना चाहिए।

यदि आप भी इस शानदार गाड़ी को एक शानदार EMI प्लान के साथ खरीदना चाहते हैं तो, आपको इसमें मिलने वाले EMI प्लान के साथ-साथ इस गाड़ी की सभी जानकारी का पता होना काफी आवश्यक है तो, आइए बिना वक्त जाया करते हुए जानना शुरू करते हैं। इस गाड़ी में मिलने EMI प्लान की सारी जानकारी।

Mahindra BE 6 Variant Price

Mahindra BE 6 कंपनी के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत वर्तमान समय में 18.90 लाख रुपए देखने को मिल रहा है। इस गाड़ी को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो, आरटीओ के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा, परंतु करीब ₹78000 इंश्योरेंस के लिए टीसीएस के 18900 रुपये देने होंगे। इसके बाद इस खूबसूरत गाड़ी की ऑन रोड प्राइस ₹1987379 लाख रुपए के आस- पास हो जाएगी।

यह भी पढ़े:- Hybrid Vs Electric Cars Difference: जानिए हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कार में क्या है अंतर

Mahindra BE 6 EMI Plan

इस Mahindra BE 6 गाड़ी में मिलने वाले EMI प्लान की बात की जाए तो, इस गाड़ी के बेस वेरिएंट में बैंक की तरफ से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में ₹300000 की डाउन पेमेंट करने के बाद करीबन ₹1687379 रुपए को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्याज के साथ-साथ साल के लिए ₹1687379 रुपए दिए जाए तो, हर महीने ₹27148 रुपए ईएमआई के तौर पर अगले 7 साल के लिए आपको देने होंगे।

कितनी महंगी पड़ेगी ये गाड़ी

यदि आप EMI से इस गाड़ी को लेते हैं तो, आपको यह गाड़ी कितनी महंगी पड़ेगी आइए जानते हैं। यदि आप 9 फीसदी के ब्याज दर के साथ सात साल के लिए 1687379 रुपए बैंक से कर लोन लेते हैं तो, आपको 7 साल तक 27148 रुपए ईएमआई के तौर पर हर महीने भरने होंगे ऐसे में 7 साल में आप इस कर के लिए 5.93 लाख रुपए ज्यादा पैसे देंगे। इसके बाद आपकी गाड़ी की कुल कीमत एक्स शोरूम ऑन रोड और ब्याज मिलकर करीबन 25.80 लाख रुपए होने वाली है।

Mahindra BE 6 Competitor

Mahindra की ओर से BE 6 को Electric SUV सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला शानदार Hyundai Creta Electric, MG ZS EV जैसी Electric SUV के साथ देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इसे जल्‍द ही लॉन्‍च होने वाली Maruti E Vitara से भी चुनौती मिलेगी।

यह भी पढ़े:- Hybrid Vs Electric Cars Difference: जानिए हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कार में क्या है अंतर


Spread the love

Leave a Comment