MG Cloud EV Launch Date In India: अब इतनेजार हुआ खत्म, इस दिन खतरनाक फीचर्स के साथ यह गाड़ी होगी लॉन्च

Spread the love

MG Cloud EV Launch Date In India: एमजी भारतीय मार्केट में शुरुआती समय से काफी प्रसिद्ध पेट्रोल इंजन वाले गाड़ियों को लॉन्च करता आया है। ऐसे में प्रसिद्ध हो रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल के अंतर्गत इस कंपनी द्वारा शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी को बेहद जल लॉन्च (MG Cloud EV Launch Date In India) किया जाने वाला है, जिसमें कई खासियत मौजूद होगी।

ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में काफी रुचि रखते हैं और एक शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो, आपको इस शानदार गाड़ी का लॉन्च का इंतजार करना चाहिए क्योंकि इसके कमाल के फीचर आपका दिल जीत लेंगे तो, आइए जानते हैं, इसमें किस प्रकार के फीचर देखने को मिलेंगे।

MG Cloud EV Design

डिजाइन जो किसी भी गाड़ी को काफी ज्यादा प्रसिद्ध बनती है, ऐसे में इस गाड़ी का डिजाइन काफी खूबसूरत देखने को मिल रहा है। यह काफी प्रीमियम लुक प्रदान कर रहा है, साथ ही इसका इंटीरियर काफी शानदार देखने को मिलता है। सूत्रों के अनुसार इसके अंदर क्रॉसओवर सनरूफ भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ऑल एलईडी हेडलाइट के साथ अन्य कई शानदार फीचर्स इसके अंदर देखने को मिलेंगे जो इसको काफी लग्जरी बना रहे हैं।

MG Cloud EV Features

इसके अंदर काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें सनरूफ के साथ एलईडी हेडलाइट 360 डिग्री कैमरा पार्किंग फीचर के अलावा काफी जबरदस्त 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ अन्य कई टेक्निकल फीचर इसमें देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े:- Honda Ye S7 EV Specifications: हौंडा की यह गाड़ी दे रही है 500 किलोमीटर की रेंज, जाने पूरी जानकारी

MG Cloud EV Range

आइए बात करते हैं MG Cloud EV में मिलने वाले रेंज की तो, इस शानदार गाड़ी में बेहद दमदार 37.9 किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिलने वाला है। जिसकी सहायता से यह शानदार गाड़ी 360 किलोमीटर का शानदार रेंज निकाल कर दे सकती है, साथ ही इसके हाईएस्ट वेरिएंट में 50.6 किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिल रहा है, जो 460 किलोमीटर तक का रेंज निकाल कर देने वाला है, साथ ही यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 134 बीएचपी की शानदार पावर उपलब्ध करवाती है।

MG Cloud EV Launch Date In India

हालांकि ऑफिशियल तौर पर इस MG Cloud EV गाड़ी के लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है की इस शानदार गाड़ी को भारतीय मार्केट में अगस्त 2024 में लॉन्च किया जा सकता है, हां यह यही महीना है परन्तु इसकी निर्धारित डेट के बारे में बात नहीं की गई।

MG Cloud EV Price

हालांकि इस शानदार गाड़ी की कीमत से जुड़ी किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है की इस जबरदस्त गाड़ी की कीमत 20 लाख रुपए होने वाली है। हालांकि इसके हाईएस्ट वेरिएंट की कीमत ऊपर नीचे हो सकती है, साथ ही इस शानदार गाड़ी को भारतीय मार्केट में टाटा महिंद्र के अलावा अन्य कई शानदार गाड़ी जमकर टक्कर दे रहे हैं।

MG Cloud EV Specifications

यदि आप इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल के रूप में जानना चाहते है, तो नीचे दिए गए टेबल की सहायता से जान सकते है।

श्रेणीविवरण
कीमत₹ 20 लाख (एक्स-शोरूम, अनुमानित)
इंजन और ट्रांसमिशन50.6 kWh बैटरी पैक, सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर, 136 PS/200 Nm
रेंज460 किमी (CLTC दावा किया गया)
चार्जिंगDC चार्जर: 30 मिनट (30-100%), AC चार्जर: 7 घंटे (20-100%)
फीचर्स15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर
सुरक्षा6 एयरबैग, ESC, TPMS, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, ADAS फीचर्स (अपेक्षित)
प्रतिद्वंद्वीटाटा नेक्सॉन ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी400, एमजी जेडएस ईवी

यह भी पढ़े:- Ola Electric Scooter Launch Date: धांसू फीचर्स के साथ इस दिन होगी यह दमदार गाड़ी लॉन्च


Spread the love

Leave a Comment