MG Electric Car New Price: MG कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन के कीमत में किया बदलाव, ZS EV से Comet कार्स तक के बड़े दाम

Spread the love

MG Electric Car New Price: एमजी एक बेहद प्रसिद्ध मोटर कार कंपनी है। जिसके द्वारा कई लाजवाब इलेक्ट्रिक और पेट्रोल वेरिएंट के कार बनाए जाते हैं। ऐसे में एमजी कंपनी द्वारा बनाए गए शानदार इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिला है। जिसकी जानकारी आज इस लेख में आपको जानने को मिलेगी। यदि आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो, आपको इसके नए प्राइस के बारे में पता होना चाहिए।

यदि आप इस साल एमजी कंपनी का इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो, आपको कार खरीदने से पहले उनके कुछ कारों पर बदले गए कीमत के बारे में पता होना चाहिए। जिसके लिए आज का यह लेख काफी खास होने वाला है। इस लेख में आपको एमजी कंपनी का कुछ कारों के बदलते हुए कीमत के बारे में जानकारी मिलेगी तो, आइए जानना शुरू करते हैं।

MG Electric Car New Price: MG Comet

बात की जाए एमजी कॉमेट के इलेक्ट्रिक कार की तो, इसकी कीमत में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसकी पूरी जानकारी नीचे प्रदान की गई है, जिसे विस्तार पूर्वक पढ़ सकते हैं।

  • Excite की कीमत में 12,000 रुपये में बढ़ोतरी हुई है।
  • Excite FC की कीमत 17,000 रुपये बढ़ाई गई है।
  • Exclusive की कीमत में 14,000 रुपये बढ़ोतरी हुई है।
  • Exclusive FC की कीमत 19,000 रुपये बढ़ी है।
  • 100YR Edition की कीमत भी 19,000 रुपये बढ़ी है।

यह भी पढ़े:- Best 5 Electric Cars In India 2025: भारत में ये 5 इलेक्ट्रिक कार मचा रहे है बवाल, हालही में हुए लॉन्च

    MG ZS EV

    यह भी एमजी कंपनी का एक लाजवाब इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी कीमतो में कुछ बढ़ोतरी और कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हालांकि सभी वेरिएंट में कीमत नहीं बढ़ाई गई है, परन्तु कुछ ऐसे वेरिएंट है। जिसमें कीमत के अंतर्गत बदलाव देखने को मिल रहा है।

    • Excite Pro की कीमत में 49,800 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
    • Exclusive Plus वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये बढ़े है।
    • Exclusive Plus Dual Tone  की कीमत 91,000 रुपये बढ़ी है।
    • Essence वेरिएंट की कीमत में 1,21,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
    • Essence Dual Tone की कीमत 1,20,000 रुपये बढ़ी है।

      MG Gloster

      एमजी ग्लोस्टर के वेरिएंट के कीमत के अंतर्गत कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। यह कीमत लगभग उतने ही है जितने लॉन्च के समय उपलब्ध करवाए गए थे।

      MG Gloster Sharp 7 STR 2.0 Turbo 2WD₹ 45.07 Lakhs
      MG Gloster Savvy 6 STR 2.0 Turbo 2WD₹ 46.84 Lakhs
      MG Gloster Savvy 7 STR 2.0 Turbo 2WD₹ 46.84 Lakhs
      MG Gloster Blackstorm 6 STR 2.0 Turbo 2WD₹ 47.65 Lakhs

      MG Windsor EV

      इस MG Windsor की कीमत में कुछ बढ़ोतरी की गई है। जिसकी जानकारी नीचे प्रदान की गई है। यदि आप इन गाड़ियों में से किसी भी गाड़ी को खरीदने में रुचि रखते हैं तो, आप इन कीमतों की पुष्टि करने के लिए अपने करीबी एक्स शोरूम में जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

      ExciteRs 13,49,800Rs 13,99,800Rs 50,000
      ExclusiveRs 14,49,800Rs 14,99,800Rs 50,000
      EssenceRs 15,49,800Rs 15,99,800Rs 50,000

      यह भी पढ़े:- Electric G Wagon Features: 473km रेंज और शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च


      Spread the love

      Leave a Comment