MG Windsor EV Specifications: खरीदना चाहते हो धमाकेदार कार खरीदना तो, अभी खरीदे

Spread the love

MG Windsor EV Specifications: MG कंपनी ने वर्तमान में लोगो के कार के जरूरतों को देखते हुए, एक शानदार डिजाइन वाले MG Windsor EV को को लॉन्च करने वाला है, लोग MG Windsor EV Performance की ओर काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे है, जिस वजह से इलेक्ट्रिक विकल मार्केट में यह गाड़ी लगातार प्रसिद्ध हो रही है।

यदि आपने भी भारत में रहते हुए, इस गाड़ी को खरीदने का विचार किया है, तो आपके लिए यह गाड़ी बेहद शानदार होने वाली है। यदि आपको एमजी मोटर कंपनी के गाड़ी पसंद है, तो आपको जानकारी खुशी होगी की यह एमजी मोटर के बेहद लाजवाब गाड़ी (Best MG Motor Electric Car) है, परन्तु इस गाड़ी को खरीदने से पहले इसकी सभी जानकारी (MG Windsor EV Specifications) को विस्तार पूर्वक जरूर जान ले।

MG Windsor EV Features

बात किया जाएगा इस दमदार गाड़ी के फीचर्स का तो, मैं आपको बताना चाहूंगा कि इसकी लंबाई लगभग 5.1 मीटर सकता है, जिसका लुक काफी खूबसूरत देखने को मिलता है। इसके अलावा इसके फीचर्स लोगों को काफी ज्यादा आकर्षक करते हैं, इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील्स डिस्क ब्रेक 6.9 इंच का टच स्क्रीन के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसा ऑप्शन भी देखने को मिलेगा जो, इस गाड़ी के परफॉर्मेंस को कई गुना बढ़ा देगा।

MG Windsor EV Engine & Performance

अब बात करें इस MG Windsor EV जबरदस्त गाड़ी के परफॉर्मेंस और रेंज की तो, इस दमदार गाड़ी के अंदर 37.9kWh और 50.6kWh किलोवाट क्षमता वाला लिथियम बैट्री पैक देखने को मिल सकता है।। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह शानदार गाड़ी 360 किलोमीटर से लेकर 460 किलोमीटर तक का शानदार रेंज प्रदान करने की क्षमता रखता है। साथ ही इस दमदार गाड़ी के बैटरी को फुल चार्ज करने में मात्र 6 घंटे का समय लगता है। जिसकी मदद से आप बेहद जल्दी चार्ज कर सकते हैं और एक लंबी दूरी को शानदार तरीके से तय कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- Hero Splendor Plus Electric Bike Launch Date: आप भी है स्प्लेंडर गाड़ी के फेन तो, अभी खरीदे इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर

MG Windsor EV Launch Date

हालांकि इस गाड़ी के लॉन्च डेट से जुड़ी किसी प्रकार के ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है की इस दमदार गाड़ी को भारतीय मार्केट में 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

MG Windsor EV Price

इस MG Windsor EV शानदार गाड़ी के भारतीय कीमत की बात की जाए तो, वर्तमान में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपए देखने को मिलती है। ऐसे में यदि आपके पास इतनी धनराशि मौजूद है और आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो, खरीद सकते हैं। अपने करीब एक्स शोरूम में जाकर इसके अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान सकते हैं।

MG Windsor EV Specifications

यदि आप इस शानदार गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में जानना पसंद करते हैं तो, आपके लिए नीचे एक शानदार टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिसकी सहायता से आप इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को बेहद सरलता से जान सकते हैं।

श्रेणीविवरण
कीमत₹20 लाख (एक्स-शोरूम)
बैटरी पैक50.6 kWh
इलेक्ट्रिक मोटर136 PS, 200 Nm
रेंज460 किमी (CLTC), भारत में संशोधित रेंज की उम्मीद
चार्जिंग• डीसी चार्जर: 30 मिनट (30-100%) • एसी चार्जर: 7 घंटे (20-100%)
फीचर्स• 15.6 इंच फ्री फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम • 8.8 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले • पावर्ड ड्राइवर सीट • ऑटोमैटिक एसी रियर वेंट्स के साथ • वायरलेस फोन चार्जर
सुरक्षा• 6 एयरबैग • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक • 360-डिग्री कैमरा • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स: • अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल • लेन डिपार्चर वार्निंग • ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग

यह भी पढ़े:- Honda U Go EV Specifications: भरपूर फीचर्स के साथ खरीदे यह जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने पूरी जानकारी


Spread the love

Leave a Comment