Ola Electric S1 X Performance: वर्तमान में बढ़ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों के रुतबे को देखते हुए लोग Best Electric Scooter खरीदने पर विचार कर रहे हैं, ऐसे में ओला कंपनी ने अपनी जबरदस्त Ola Electric Scooter को लॉन्च किया है। जिसके अंदर काफी अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलती है, साथ ही Ola Electric S1 X Battery भी काफी लाजवाब प्रदान किया गया है।
ऐसे में यदि आप भी Best 2024 Electric Scooter खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो, आपके लिए यह स्कूटर काफी शानदार होने वाली है, परन्तु इस स्कूटर को खरीदने से पहले आपको इसी परफॉर्मेंस, फीचर्स के साथ कीमत के बारे में पता होना चाहिए तो, आइए विस्तार पूर्वक जानते हैं इस गाड़ी की सभी जानकारी।
Table of Contents
Ola Electric S1 X Features
बात की जाए इस जबरदस्त गाड़ी के फीचर्स की तो, आप कह सकते हैं कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर बेस्ट फीचर प्रदान किए गए हैं, इस गाड़ी के अंदर 3.5 इंच का एलसीडी स्क्रीन के साथ काफी अच्छा बैटरी और मोटर प्रदान किया गया है, जिसकी सहायता से यह गाड़ी काफी कम समय में काफी लंबी दूरी को तय कर सकती है। इस गाड़ी के अंदर यूएसबी चार्जर कनेक्शन के साथ अन्या कई फीचर्स प्रदान किए गए हैं जो, इस गाड़ी के चालक को काफी अच्छी सुविधा प्रदान करने में सक्षम है।
यह भी पढ़े:- Hero Vida V1 Pro Specifications: चाहिए वन चार्ज में 140 किलोमीटर का रेंज तो, अभी खरीदे यह शानदार स्कूटर
Ola Electric S1 X Performance
इस Ola Electric S1 X गाड़ी के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, इस मॉडल के अंदर 2 किलोवाट का जबरदस्त बैट्री पैक देखने को मिलने वाला है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 91 किलोमीटर तक रेंज प्राप्त किया जा सकता है, साथ ही इसे फुल चार्ज करने में मात्र 7 घंटे का समय लगता है। इसके बाद इसी के एक शानदार वेरिएंट के अंदर 4 किलोवाट का बैट्री पैक देखने को मिलता है, जिसकी सहायता से यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर 190 किलोमीटर तक का शानदार रेंज प्रदान करने की क्षमता रखती है, साथ ही मात्रा 3.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ती है।
Ola Electric S1 X Price
इस गाड़ी के ऑन रोड प्राइस की जानकारी के अनुसार इस Ola Electric S1 X जबरदस्त गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 97,499 रुपए देखने को मिलता है। ऐसे में यदि आप इस गाड़ी को खरीदने के लिए तैयार है तो, अपने करीबी एक्स शोरूम में जाकर इसके अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान सकते हैं और इसको खरीदने पर विचार कर सकते हैं।
Ola Electric S1 X Full Details
यदि आप कम समय में इस गाड़ी के अधिक जानकारी को विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो, आपके लिए नीचे एक डिटेल में टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को बताया गया है।
Feature | Specification |
---|---|
Range | 95 km/charge |
Motor Power | 2.7 kW |
Motor Type | Hub Motor |
Charging Time | 5 hours |
Max Power | 6 kW |
Front Brake | Drum |
Rear Brake | Drum |
Body Type | Electric Scooter |
Braking Type | Combine Braking System |
Charging Point | Yes |
यह भी पढ़े:- Hero Vida V1 Pro Specifications: चाहिए वन चार्ज में 140 किलोमीटर का रेंज तो, अभी खरीदे यह शानदार स्कूटर