Ozotec Flio Electric Scooter: यूनिक नाम के साथ खरीदे यह फीचर्स से भरा हुआ स्कूटर, जाने कीमत

Spread the love

Ozotec Flio Electric Scooter: यह भारतीय मार्केट में उपलब्ध एक बेहद शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी है। जिसे वर्तमान में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, इस गाड़ी के अंदर बेहद कमाल के फीचर और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। जिसकी सहायता से इस गाड़ी को काफी अच्छे समय तक बिना किसी समस्या के चलाया जा सकता है।

ऐसे में यदि आप भी इस शानदार गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो, इससे पहले आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए। जिसके लिए आप इसकी जानकारी को विस्तार पूर्वक पढ़ सकते हैं, साथ ही यदि आपका कोई करीबी इस गाड़ी को खरीदना चाहता हैं तो, आप इसकी जानकारी को उनके साथ शेयर कर सकते हैं तो, आइए जानना शुरू करते हैं इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

Ozotec Flio Electric Scooter Features

इस जबरदस्त गाड़ी के फीचर्स की बात की जाए तो, यह काफी कम कीमत में शानदार फीचर्स (Ozotec Flio Electric Scooter Features) प्रदान करने वाली एक लाजवाब गाड़ी है। इस गाड़ी के अंदर यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल डिसप्ले के साथ कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं जो, इस गाड़ी के परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाने में कारगर साबित है। इन फीचर्स की वजह से यह गाड़ी और अधिक प्रसिद्ध हो रही है।

यह भी पढ़े:- EOX Electric Scooter: यह जबरदस्त गाड़ी दे रही है, कम कीमत में ज्यादा का मजा

Ozotec Flio Electric Scooter Performance

बात करें इस Ozotec Flio Electric Scooter जबरदस्त गाड़ी के परफॉर्मेंस और रेंज की तो, इस दमदार गाड़ी के अंदर 2 किलोवाट क्षमता वाला लिथियम बैट्री पैक देखने को मिलने वाला है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह शानदार गाड़ी 110 किलोमीटर से लेकर 120 किलोमीटर तक का शानदार रेंज प्रदान करने की क्षमता रखता है। साथ ही इस दमदार गाड़ी के बैटरी को फुल चार्ज करने में मात्र 6 घंटे का समय लगता है। जिसकी मदद से आप बेहद जल्दी चार्ज कर सकते हैं और एक लंबी दूरी को शानदार तरीके से तय कर सकते हैं।

Ozotec Flio Electric Scooter Price

इस शानदार गाड़ी के भारतीय कीमत की बात की जाए तो, वर्तमान में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 95,998 – 1,30,990 लाख रुपए देखने को मिलती है। ऐसे में यदि आपके पास इतनी धनराशि मौजूद है और आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो, खरीद सकते हैं। अपने करीब एक्स शोरूम में जाकर इसके अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान सकते हैं।

Ozotec Flio Electric Scooter Specifications

यदि आप इस शानदार गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में जानना पसंद करते हैं तो, आपके लिए नीचे एक शानदार टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिसकी सहायता से आप इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को बेहद सरलता से जान सकते हैं।

CategoryDetails
Range100 km/charge
Charging Time4 hours
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Body TypeElectric Scooters
Fast ChargingYes

यह भी पढ़े:- Tata Curvv Booking Start In India: खरीदना चाहते हो यह इलेक्ट्रिक कार तो अभी करे बुक, ना करे देरी


Spread the love

Leave a Comment