Royal Enfield First Electric Bike: रॉयल एनफील्ड भारत में प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी है। खास तौर पर बुलेट भारत में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, जिसे रॉयल एनफील्ड द्वारा बनाया गया है। ऐसे में बहुत जल्द रॉयल एनफील्ड द्वारा इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है। जिसके बारे में यदि आप जानने में आप रुचि रखते हैं तो, आज का यह लेख आपके लिए काफी खास होने वाला है।
यदि आपको भी रॉयल एनफील्ड कंपनी की गाड़ी बहुत ज्यादा पसंद है और आप इनके द्वारा लॉन्च किए जाने वाले Flying Flea को भविष्य में खरीदना चाहते हैं तो, इससे पहले आपको इसकी सभी जानकारी का पता होना काफी आवश्यक है। जिसके लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं, इस लेख में इसकी सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है तो, आइए जानना जानना शुरू करते हैं, इस बाइक की सभी महत्वपूर्ण जानकारी।
Table of Contents
Royal Enfield First Electric Bike Design
रॉयल एनफील्ड के फर्स्ट इलेक्ट्रिक बाइक Royal Enfield Flying Flea C6 को ब्रांड न्यू रेट्रो-रोडस्टर डिजाइन दिया गया है, जो दूसरे विश्व युद्ध के समय की फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से इंस्पायर लग रही है। मोटरसाइकिल में LED हेडलाइट के साथ गोल LED इंडिकेटर को भी दिया गया है। इसमें दिया गया गर्डर फोर्क इसे मॉडर्न बाइक में काफी अनोखा बनाता है। इसमें पतला टियरड्रॉप-आकार का “टैंक” और एक स्कूप्ड सिंगल-पीस सीट दिया गया है।
इसके पीछे की सीट को रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की तरह ही माउंट किया जा सकता है। इसमें बैटरी पैक को टैंक के नीचे दिया गया है और इसमें कूलिंग फिन भी दिया गया है। इसके पीछे की साइड ब्रेस्ड रियर फेंडर, फेंडर-माउंटेड टेल लाइट और इंडिकेटर के साथ एक बेहतरीन लुक प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़े:- Hyundai Creta Electric के बेस वेरिएंट के तौर पर मिलेगा Executive वेरिएंट इस परफॉर्मेंस के साथ
Royal Enfield First Electric Bike Battery
रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सम्पूर्ण जानकारी का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 250-300cc ICE बाइक के बराबर का परफॉरमेंस देने तक की कैपेसिटी उपलब्ध रखेगी। इसके सस्पेंशन यूनिट में एक गर्डर फोर्क और एक मोनोशॉक देखने के लिए मिला है। बाइक के दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और 19 इंच के अलॉय व्हील दिया जाने वाला हैं। इसके रियर-व्हील को चेन ड्राइव के जरिए चलाया जाता है।
Royal Enfield First Electric Bike Features
बात की जाए इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की तो, TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, चार्ज की स्थिति, रेंज के अलावा अन्य कई शानदार फीचर शामिल होंगे। इसका कंसोल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। फ्लाइंग फ्ली में कीलेस इग्निशन और टैंक पर स्थित एक इमरजेंसी सेफ्टी स्विच भी दिया गया है।
Royal Enfield First Electric Bike Price & Competioter
Royal Enfield Flying Flea की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 2.5 लाख रुपये तक देखने को मिल सकती है। इसे तमिलनाडु के वल्लम वडागल में स्थिति रॉयल एनफील्ड की EV फैक्ट्री में बनाया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक का सीधा मुकाबला किसी से देखने के लिए नहीं मिलने वाला है, लेकिन यह लॉन्च होने के बाद Ola Roadster Pro और Ultraviolette F77 को टक्कर देती हुई दिखाई दे सकती है।
यह भी पढ़े:- BYD Sealion 7 Vs Kia EV6: कौनसा है बेस्ट जानिए बैटरी, फीचर और कीमत की जानकारी के साथ