Skoda First Electric Car: अब स्कोडा भी ईवी सेगमेंट में लेगी एंट्री, बहुत जल्द हो सकती है लॉन्च

Spread the love

Skoda First Electric Car: स्कोडा कंपनी शुरुआती समय से जबरदस्त गाड़ियों को बनाने के लिए प्रसिद्ध है। इनके पेट्रोल, डीजल कार मार्केट में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। ऐसे में स्कोडा कंपनी इलेक्ट्रिक कारों को भी मार्केट में उतरना चाहती है। जिसके लिए उन्होंने कई बेहतरीन तरीके सोचे हैं, ऐसे में स्कोडा कंपनी द्वारा एक लाजवाब इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया गया है। जिसे बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

यदि आपको भी स्कोडा कंपनी की गाड़ियां बहुत पसंद आती है और आप एक खूबसूरत इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है तो, आप इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने का विचार कर सकते हैं। परन्तु इससे पहले आपको इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी का पता होना चाहिए। इसके लॉन्च होने के समय के साथ तो, आइए जानना शुरू करते है इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

Skoda First Electric Car Launch

इस समय स्कोडा कंपनी की तरफ से भारत में पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने भारत मोबिलिटी के तहत आयोजित ऑटो एक्सपो 2025 में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल SUV को शोकेस किया था।

यह भी पढ़े:- Simple One Electric Scooter: अब Ola, Ather और TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिलेगा धांसू टक्कर, कीमत मात्र 1.66 लाख

किस Skoda इलेक्ट्रिक SUV से होगी शुरुआत

स्कोडा कंपनी की तरफ से अभी यह निश्चित रूप से तय नहीं किया गया है कि किस SUV को इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अनुमानित तौर पर पता चला है कि Skoda Enyaq को पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी Elroq, Enyaq और Enyaq Coupe को भी भविष्‍य में पेश (Skoda Expected EVs in India) कर सकती है।

कब तक आएगी यह SUV

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस गाड़ी को कब तक उपलब्ध करवाया जाएगा तो, जानकारी के मुताबिक स्कोडा अभी केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक पॉलिसी का इंतजार कर रही है। मार्च अप्रैल के समय होने के बाद ही स्कोडा तय करेगी की किस SUV को लाया जाए, परन्तु यह साफ है कि इस साल फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले सितंबर महीने में ही स्कोडा द्वारा अपनी शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Skoda ने हालही में लॉन्च किया Kylaq

Skoda की ओर से 6 नंबवर 2024 को भारत में Sub Four Meter SUV के तौर पर Kylaq को लॉन्‍च किया गया था। लॉन्च के बाद इस गाड़ी को मार्केट में बहुत ज्यादा पसंद किया गया। इसके अलावा यह यह स्कोडा की तरफ से प्रदान की जाने वाली सबसे सस्ती एसयूवी में से एक है, जिसे 7.89 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ ऑफर किया गया था।

यह भी पढ़े:- BYD Sealion 7 Electric SUV: यह इलेक्ट्रिक कार 567 किलोमीटर रेंज परफॉर्मेंस के साथ 17 फरवरी को होगी लॉन्च


Spread the love

Leave a Comment