Suzuki EWX Electric Car: चाहिए एक शानदार इलेक्ट्रिक कार तो, अभी घर लाए यह कार, जाने कीमत

Spread the love

Suzuki EWX Electric Car: यह सुजुकी कंपनी की एक बेहद शानदार गाड़ी होने वाली है। जिसमें कई कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे, हालांकि इसका व्हाइट कलर काफी ज्यादा फेमस हो रहा है जो, लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में कई लोग हैं जो, इस गाड़ी के लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं।

यदि आप भी इस शानदार गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं तो, इससे पहले आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान लेना चाहिए। जिसे आपके लिए नीचे इस लेख में बेहतरीन तरीके से उपलब्ध करवाया गया है तो, आइए जानना शुरू करते हैं।

Suzuki EWX Electric Car Design

Suzuki EWX Electric Car का लुक दिखने में मौजूदा वैगनआर के जैसा है। इसका डिजाइन इसे ज्यादा खूबसूरत बनाता है। इसमें लंबे विंडो ग्लास दिए हैं। अट्रेक्टिव एलॉय व्हील इस कार का बेहद खूबसूरत बनाते हैं। कार के चारों तरफ नियोन बैंड की कलर थीम दिखाई देती है। इसके इंटीरियर की बात करें तो अंदर ग्रीन थीम मिलेगी। इसमें लंबी टच स्क्रीन मिलेगी। जो स्पीडोमीटर के साथ इन्फोटेनमेंट का काम भी करेगी। 

यह भी पढ़े:- Yamaha Fascino 125: ये है एक शानदार हाइब्रिड स्कूटर, पेट्रोल और बैटरी दोनो से चलती है!

Suzuki EWX Electric Car Features

इस सुंदर गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो, लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। इसमें काफी ज्यादा डिजिटल फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो की सामान्य गाड़ियों में काफी कम मौजूद होते हैं। यह एक लग्जरी लुक उपलब्ध करवा रहा है जो, इसके फीचर्स के साथ काफी मैच खाते हैं।

Suzuki EWX Electric Car Range

बात करी जाए इस Suzuki EWX Electric Car शानदार गाड़ी के रेंज की तो, यह दमदार गाड़ी काफी पावरफुल इंजन के साथ उपलब्ध होने वाली है। जिसकी सहायता से यह दमदार गाड़ी 230 किलोमीटर तक का शानदार रेंज निकाल कर दे सकती है। हालांकि अभी इसके बैटरी और मोटर से जुड़ी किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी देखने को नहीं मिल रही है, परन्तु यह गाड़ी काफी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी ऐसा कंपनी का दावा है।

Suzuki EWX Electric Car Price

बात की जाए इस Suzuki EWX Electric Car शानदार गाड़ी के होने वाली कीमत की तो, अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है की इस शानदार गाड़ी को भारतीय मार्केट में 2025 के शुरुआती समय में लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही उस समय इस शानदार गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए के आसपास देखने को मिल सकता है। ऐसे में यदि आप इस गाड़ी को लेना चाहते हैं तो, अभी से इसके लिए पैसे जोड़ सकते हैं। यदि आपके पास पैसे हैं तो, आप इसके लॉन्च का इंतजार कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- Honda U Go: इस स्कूटर को खरीदने के लिए लोग हो रहे है पागल, जाने क्या है खासियत

Suzuki EWX Electric Car Specifications

SpecificationDetails
Last Updated24th May ’24
Patent StatusPatented for Indian market
R&D StatusPatented for the Indian market
PowertrainSingle-motor configuration (anticipated)
Range230 kilometers
Dimensions3395 mm (L) x 1475mm (W) x 1620mm (H)
ColorsGrey with neon inserts
PriceExpected to start at ₹ 8.00 Lakh
RivalsMG Comet EV, upcoming small EVs in the segment

Spread the love

Leave a Comment