Tata Curvv EV On EMI: टाटा की यह शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी वर्तमान में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इसके बेस वेरिएंट में काफी अच्छा EMI ऑप्शन देखने को मिल रहा है। यदि आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो, आपको इसकी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ इसके EMI प्लान के बारे में पता होना चाहिए तो, आइए जानते हैं। इस गाड़ी की कीमत से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
यदि आप क्रिसमस के अवसर पर अपने परिवार के किसी सदस्य को यह गाड़ी गिफ्ट देना चाहते हैं तो, यह काफी अच्छा अवसर होने वाला है। इसके बेस वेरिएंट में अच्छा EMI प्लान देखने को मिल रहा है। इसके बारे में जानना शुरू करते हैं।
Table of Contents
Tata Curvv EV बेस वेरिएंट Price
इस शानदार गाड़ी के बेस वेरिएंट की बात की जाए तो, इसको एक अच्छे EMI ऑफर के साथ प्रदान किया जा रहा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपए भारतीय बाजार में देखने को मिल रहा है। यदि इस गाड़ी को दिल्ली में खरीदा जाता है तो, करीब 1.83 लाख रुपए का रोड टैक्स और करीब 73000 का इंश्योरेंस देना होगा। इसके अलावा टीसीएस चार्ज के तौर पर 17490 रुपए भी आपको देने होंगे। इसके बाद Tata Curvv EV Creative 45 On Road Price करीबन 20.22 लाख रुपए के आसपास देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े:- New Bajaj Chetak Electric Scooter: 20 दिसंबर को होगी लॉन्च, खरीदने से पहले जाने पूरी जानकारी
Tata Curvv EV On EMI
यदि आप इस Tata Curvv EV गाड़ी के बेस वेरिएंट को खरीदते हैं तो, बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में ₹300000 की डाउन पेमेंट देने के बाद आपको करीबन बैंक से 17,22750 रुपए का फाइनेंस करवाना पड़ेगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी के ब्याज के साथ 7 साल के लिए इतनी धनराशि हर महीने 27717 रुपए के तौर पर ईएमआई अगले 7 साल तक भरनी पड़ेगी।
मात्र 6 लाख रूपए पड़ेगी महंगी
अगर आप 9 फीसदी ब्याज के साथ सात साल के लिए 17.22 लाख रुपए का बैंक से कार लोन लेते हैं तो, आपको 27717 रुपए हर महीने ईएमआई के तौर पर भरना पड़ेगा। ऐसे में आपको यह शानदार गाड़ी करीबन 6.05 लाख रुपए बतौर ब्याज देंगे। इसके बाद आपको कार की कुल कीमत एक्स शोरूम ऑन रोड और ब्याज मिलकर करीबन 26.28 लाख रुपए देखने को मिल रही है।
Tata Curvv EV Competitor
बात की जाए इस शानदार गाड़ी के वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध कंपीटीटर को तो, इस शानदार टाटा कर्व टीवी को MG ZS EV, Mahindra BE 6, और BYD Atto 3 की तरफ से दमदार टक्कर देखने को मिलने वाली है।
यह भी पढ़े:- Hyundai Ioniq 9 जल्द होगी Bharat Mobility 2025 में लॉन्च शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा 600km का रेंज