Toyota Electric Car Launch Date In India: इंडिया में बेहद जल्द लॉन्च होगी यह टोयोटा की शानदार इलेक्ट्रिक कार, जानें पूरी जानकारी

Spread the love

Toyota Electric Car Launch Date In India: जैसा कि आप जानते हैं कि टोयोटा कंपनी भारतीय मार्केट में एक प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। जिसके द्वारा बेहद जल्द एक शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी का निर्माण किया जाने वाला है। जिसका नाम भारतीय मार्केट में Toyota Bz4x होने वाला है, इसके लॉन्च (Toyota Electric Car Launch Date In India) और कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है। यदि आप चाहे तो इस गाड़ी को खरीदने पर विचार कर सकते हैं, परन्तु इससे पहले आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान लेना चाहिए।

यदि आप तैयार हैं इस शानदार गाड़ी के लॉन्च होते ही इसे खरीदने के लिए तो, इससे पहले आपको इसके फीचर के बारे में पता होना चाहिए, साथ ही इसके परफॉर्मेंस की जानकारी भी रखनी चाहिए तो, आइए इस लेख में इस गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को स्पष्ट रूप से जानना शुरू करते हैं।

Toyota Electric Car Features

बात की जाए इस Toyota Bz4x दमदार गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की तो, इसमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो, वर्तमान में उपलब्ध अन्य गाड़ियों में बेहद कम है। इस गाड़ी के अंदर खूबसूरत इंटीरियर, लिमिटेड कंट्रोल बटंस, एलइडी लाइट सेटअप, शानदार फ्रंट लुक, कई कलर ऑप्शन, खूबसूरत इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वह भी वायरलेस और ऑटोमेटिक एक समेत कई जरूरी फीचर इसमें उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिसका फायदा उठाने के लिए आप इस गाड़ी को आने वाले समय में खरीदने का विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:- BYD eMAX 7 Specifications: कमाल के फीचर्स के साथ यह गाड़ी मचा रही है बवाल जाने सभी जानकारी

Toyota Electric Car Performance

बात की जाए इस गाड़ी के परफॉर्मेंस की तो, यह एक बेहद खूबसूरत इलेक्ट्रिक गाड़ी है। जिसमें 204 एचपी पावर और 265 एनएम जनरेट करने की क्षमता प्रदान की जाने वाली है। इसके अलावा इसके बूस्ट मॉडल में 218 एचपी की पावर और 336 एमएम टार्क जनरेट करने की क्षमता देखने को मिलने वाली है। इस गाड़ी के अंदर 71.4 किलोवाट की बैटरी देखने को मिल सकती है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा तक का रेंज प्रदान करने की क्षमता रखती है। इस गाड़ी के अंदर काफी लाजवाब मोटर प्रदान किया जाएगा। जिसकी सहायता से यह गाड़ी मात्रा 7.7 सेकंड में 100 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ सकती है।

Toyota Electric Car Price

इस शानदार गाड़ी की कीमत से जुड़ी किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि इस शानदार गाड़ी की कीमत भारतीय मार्केट में 40 से 50 लख रुपए देखने को मिल सकता है। यदि आप इस गाड़ी को अफोर्ड कर सकते हैं तो, इसके लॉन्च के साथ आप इस गाड़ी को खरीद सकते हैं

Toyota Electric Car Launch Date In India

हालांकि इस गाड़ी के लॉन्च डेट से जुड़ी किसी प्रकार के ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु कई अन्य सूत्रों से पता चला है कि इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। यदि आप इतने समय तक इस गाड़ी का इंतजार कर सकते हैं तो, लॉन्च के साथ इस गाड़ी को खरीदने का विचार कर सकते हैं।

Toyota Electric Car Specifications

यदि आप इस गाड़ी से जुड़ी अन्य जानकारी को किसी टेबल लिस्ट के रूप में जानना चाहते हैं तो, इस गाड़ी की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे टेबल के रूप में उपलब्ध करवाया गया है, जिसे आप बिना समय बर्बाद किया जान सकते है।

CategorySpecification
Performance
Acceleration (0-62 mph)6.9 sec
Top Speed99 mph
Electric Range210 mi
Total Power160 kW (215 hp)
Total Torque248 lb-ft
DriveAll-Wheel Drive (AWD)
BatterySpecification
TypeLithium-ion
Nominal Capacity71.4 kWh
Usable Capacity64.0 kWh
Number of Cells96
Architecture400 V
Cathode MaterialNo Data
Pack Configuration96s1p

यह भी पढ़े:- Warivo CRX Electric Scooter Performance: खतरनाक फीचर्स के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया बवाल


Spread the love

Leave a Comment