TVS iQube Electric Plus G2: जैसा कि आपको पता है की TVS के स्कूटर वर्तमान में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। ऐसे में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों को देखते हुए TVS द्वारा एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोगो के सामने लाया गया है। टीविएस की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में कई महत्वपूर्ण फीचर और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाला है, साथ ही इसकी अन्य जानकारी को जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं।
ऐसे में यदि आपको भी इलेक्ट्रिक वाहन पसंद है और आप आने वाले समय में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो, आप इस गाड़ी को खरीदने पर विचार कर सकते हैं, परन्तु इससे पहले आपको इसके बारे में जानकारी होना काफी आवश्यक है तो, आइए बिना वक्त जाया करते हुए इसके बारे में सभी जानकारी को स्पष्ट रूप से जानते हैं।
Table of Contents
TVS iQube Electric Plus G2 Features
TVS iQube Electric Plus G2 एक बेहद शानदार गाड़ी है, जिसके अंदर काफी कमाल के फीचर देखने को मिल रहे हैं जिसमें 130 मिमी ड्रम ब्रेक, इनफिनिटी एलईडी लैंप, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्हीकल, डिस्टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, वॉयस असिस्ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, 33 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, वॉयस असिस्ट के अलावा अन्य कई शानदार फीचर शामिल होने वाले हैं जो, इस गाड़ी के परफॉर्मेंस को काफी अच्छा बनाता है।
यह भी पढ़े:- Ampere Zeal EX Specifications: खरीदिए यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त रेंज के साथ, इस कीमत में
TVS iQube Electric Plus G2 Power & Range
TVS iQube Electric में 2.2 किलोवाट का शानदार बैटरी पैक देखने को मिलता है, जिसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलने वाली है, साथ ही कंपनी का दावा किया जा रहा है कि एक बार चार्ज होने पर यह शानदार गाड़ी 75 किलोमीटर तक का रेंज निकाल कर दे सकता है, साथ ही इसकी बैटरी 2 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज होने की क्षमता रखती है। इसके अलावा इस शानदार गाड़ी में 5 इंच का टीएफटी स्क्रीन और टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ कई शानदार फीचर देखने को मिलते हैं।
TVS iQube Electric Plus G2 Price
इस शानदार गाड़ी के भारतीय कीमत की बात की जाए तो, वर्तमान में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत ₹1,17,636 लाख रुपए देखने को मिलती है। ऐसे में यदि आपके पास इतनी धनराशि मौजूद है और आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो, खरीद सकते हैं। अपने करीब एक्स शोरूम में जाकर इसके अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान सकते हैं।
TVS iQube Electric Plus G2 Specifications
यदि आप इस गाड़ी के अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जानना चाहते तो, आपके लिए नीचे एक बेहतरीन टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें इस गाड़ी के अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को सरल तरीके से दर्शाया गया है।
Feature | Value |
---|---|
Range | 75 km/charge |
Motor Power | 3 kW |
Motor Type | BLDC |
Max Power | 4.4 kW |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Drum |
Body Type | Electric Scooters |
Charging Point | Yes |
DRLs | Yes |
यह भी पढ़े:- Ather Electric Scooter Discount: एथर ने भारी डिस्काउंट देकर मचाया बवाल, उठा लो फायदा अभी खरीदो यह स्कूटर