Warivo CRX Electric Scooter Performance: यह इलेक्ट्रिक इस्कूटर भारतीय लोगो को काफी ज्यादा पसंद है, इसमें मिलने वाले शानदार फीचर्स इस गाड़ी के पफोर्मन्स को काफी हाई लेवल तक ले जाते है। इस समय फेस्टिवल के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटरों में भारी छूट देखने को मिल रहा है जिसका फायदा उठाकर आप इस गाड़ी को सामन्य कीमत से कम कीमत में खरीद सकते हो।
यह एल्क्ट्रिक स्कूटर बेहद कम्फर्टेबले जिसकी सहायता से आप बेहद लम्बी दूरी को बिना किसी समस्य के सरलता से तय कर सकते हो, ऐसे में यदि आप इस स्कूटर को खरीदने का सोच रहे है तो, इससे पहले आपको इसकी सभी जानकरी का पता होना काफी जरुरी है जिसके लिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ सकते है।
Table of Contents
Warivo CRX Electric Scooter features
इस Warivo के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस प्रदान करने वाले फीचर देखने को मिल रहे हैं, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाईफाई कनेक्टिविटी डिजिटल ट्रिप मीटर के साथ डिजिटल ऑटोमीटर लिथियम बैटरी खूबसूरत कलर ऑप्शन, दो राइडिंग मोड इको और पावर, जो विभिन्न राइडिंग स्टाइल और शानदार मजबूती भी देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा इसमें काफी अच्छी रेंज और पावरफुल बैटरी दी गई है।
Warivo CRX Electric Scooter Performance
बात की जाए इस जबरदस्त Warivo CRX गाड़ी के परफॉर्मेंस की तो, वर्तमान में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 km और नॉर्मल पावर मोड में 75 km की रेंज देता है। जिसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलने वाली है, साथ ही इसकी बैटरी 2 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज होने की क्षमता रखती है। इसके अलावा इस शानदार गाड़ी में 5 इंच का टीएफटी स्क्रीन और टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ कई शानदार फीचर देखने को मिलते हैं।
Warivo CRX Electric Scooter Price
यदि आप इस गाड़ी की कीमत के बारे में जानना चाहते है तो, मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस दमदार गाड़ी में कई वेरिएंट देखने को मिल सकते है। जिनमें से आप अपने मनपसंदीदा वेरिएंट को ले सकते हैं। ऐसे में आपको इस शानदार गाड़ी की कीमत लगभग ₹79,999 रुपए से शुरू होती हुई दिखाई देगी।
Warivo CRX Electric Scooter Specifications
यदि आप इस गाड़ी की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो, आपके लिए नीचे एक शानदार टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें इस गाड़ी की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को सरलता पूर्वक दर्शाया गया है।
Feature | Specification |
---|---|
Range | 90 km/charge |
Kerb Weight | 102 kg |
Top Speed | 55 km/Hr |
Motor Power | 1.5 kW |
Motor | BLDC |
Brakes | Drum |
यह भी पढ़े:- Honda Activa Electric Scooter Launching Date: फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत के साथ जानिए सभी जानकारी