Ola First Electric Bike: अब खरीदिए ओला की इलेक्ट्रिक बाइक 501 किलोमीटर के रेंज के साथ

Spread the love

Ola First Electric Bike: ओला अक्सर अपने शानदार इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण करने के लिए जाना जाता है। ओला द्वारा अपने कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसके बाद इनका इलेक्ट्रिक बाइक वर्तमान में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है। इसके अंदर मुख्य तौर पर दो वेरिएंट देखने को मिलने वाले हैं। इसके बारे में इस लेख में विस्तार पूर्वक बात की गई है।

यदि आपको भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक पसंद आते हैं तो, आपके लिए यह एक बेहद अच्छा अवसर होने वाला है। आप ओला द्वारा लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने का विचार कर सकते हैं जो, अपने शानदार परफॉर्मेंस और खूबसूरत डिजाइन के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है। आइए इसके बारे में और विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Ola First Electric Bike Features

इस शानदार गाड़ी के अंदर कई शानदार फीचर शामिल किए गए हैं। इसके फ्रंट सस्पेंशन आरएसयू टेलीस्कोपिक फॉक्स के साथ दिए गए हैं और रियर सस्पेंशन में ट्विन शक अब्जॉर्बर दिया गया है, इसके अलावा इसमें सिंगल-पीस सीट, सिंगल-पीस ग्रैबरेल, अलॉय व्हील्स, साड़ी गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, ब्रेक-बाय-वायर और इंडस्ट्री-फर्स्ट फ्लैट केबल कार्यान्वयन जैसे कई शानदार फीचर भी देखने को मिलेंगे।

Ola First Electric Bike Performance

इस गाड़ी के अंदर दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं, जिसके परफॉर्मेंस कुछ हद तक अलग-अलग देखने को मिलेंगे जिसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है:-

Ola Roadster X 

  • 2.5kWh: इसमें 7kW का मोटर दिया गया है, जो 105kmph की टॉप स्पीड और 117km की रेंज उपलब्ध करवाती है। इसे 350W चार्जर की मदद से 6.2 घंटे में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।
  • 3.5kWh: इसमें 7kW का मोटर दिया गया है, जो 117kmph की टॉप स्पीड और 159km की रेंज उपलब्ध करवाती है। इसे 750W चार्जर की मदद से 4.6 घंटे में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।
    • 4.5kWh: इसमें 7kW का मोटर दिया गया है, जो 124kmph की टॉप स्पीड और 200km की रेंज उपलब्ध करवाती है। इसे 750W चार्जर की मदद से 5.9 घंटे में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।

      Ola Roadster X+

      • 4.5kWh: इसमें 11kW का मोटर दिया गया है, जो 125kmph की टॉप स्पीड और 252km की रेंज उपलब्ध करवाती है। इसे 750W चार्जर की मदद से 5.9 घंटे में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।
      • 9.1kWh: इसमें 11kW का मोटर दिया गया है, जो 125kmph की टॉप स्पीड और 501km की रेंज उपलब्ध करवाती है। इसे 1000W चार्जर की मदद से 8 घंटे में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।

      यह भी पढ़े:- Mahindra BE 6 EMI Plan: मात्र 3 लाख रुपए देकर घर लाए यह महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, जाने पूरी जानकारी

        Ola First Electric Bike Price

        इस Ola Electric Bike गाड़ी के अंदर दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं, जिसके कीमत कुछ हद तक अलग-अलग देखने को मिलेंगे जिसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है:-

        Ola Roadster X 

        • 2.5kWh: इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपये और वहीं, इसकी 11 फरवरी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये हो जाएगी।
        • 3.5kWh: इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपये और वहीं, इसकी 11 फरवरी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये हो जाएगी।
        • 4.5kWh: इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 94,999 रुपये और वहीं, इसकी 11 फरवरी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपये हो जाएगी।

          Ola Roadster X+

          • 4.5kWh: इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 1,04,999 रुपये और वहीं, इसकी 11 फरवरी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 1,19,999 रुपये हो जाएगी।
          • 9.1kWh: इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 1,54,999 रुपये और वहीं, इसकी 11 फरवरी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 1,69,999 रुपये हो जाएगी।

            Ola First Electric Bike Price List

            वेरिएंटOla Roadster X 2.5kWhOla Roadster X 3.5kWhOla Roadster X 4.5kWhOla Roadster X+ 4.5kWhOla Roadster X+ 9.1 kWh
            प्राइस एक्सशोरूम ‘इंट्रोडक्टरी’ 74,999 रुपये 84,999 रुपये 94,999 रुपये 1,04,999 रुपये 1,54,999 रुपये
            प्राइस एक्सशोरूम (After Feb 11th) 89,999 रुपये 99,999 रुपये 1,09,999 रुपये 1,19,999 रुपये 1,69,999 रुपये

            यह भी पढ़े:- Hybrid Vs Electric Cars Difference: जानिए हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कार में क्या है अंतर


            Spread the love

            Leave a Comment