TVS Jupiter CNG: मार्किट में TVS ने मचाया बवाल लॉन्च किया धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत

Spread the love

TVS Jupiter CNG: भारत में बहुत सारे लोग दोपहिया वाहन का उपयोग करते हैं, जिनकी लोकप्रियता को देखते हुए टीवीएस द्वारा अपनी शानदार 125 सीसी इंजन वाली सीएनजी तकनीक के साथ नए स्कूटर को उपलब्ध करवाया जा रहा है।

जैसा कि आप देख रहे हैं कि वर्तमान में Activa 125 और Suzuki Access 125cc जैसे शानदार टू व्हीलर स्कूटर ने अपना दबदबा बना रखा है, ऐसे में लोगों के मन में विचार आ रहे हैं कि टीवीएस जूपिटर 120 सीएनजी वेरिएंट किस प्रकार का कमाल दिखाएगा। यदि आप भी इस गाड़ी के बारे में जानने में रुचि रखते हैं तो, यह लेख आपके लिए होने वाला है।

TVS CNG Launch Date

सूत्रों के अनुसार टीवीएस पिछले बीते कुछ वर्षों में विभिन्न ईंधन तकनीक पर कार्य कर रही है, जिसमें उसने सफलता प्राप्त की है, जिसकी सहायता से वह बेहद जल्द TVS Jupiter CNG वेरिएंट को लॉन्च करने के बारे में सोच रहे हैं, ऐसे में लोगों के मन में इस तकनीक को लेकर काफी उत्साह आ रहा है।

अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि टीवीएस जूपिटर 125 को 2024 के सितंबर या अक्टूबर में उपलब्ध करवाया जा सकता है। इसके अलावा इस शानदार स्कूटर को 2025 के पहली छमाही में भी उपलब्ध करवाने की जानकारी सामने आ रही है। वर्तमान में टीवीएस का लक्ष्य यह देखने को मिल रहा है कि उन्हें शुरुआत में मात्र 1000 यूनिट बेचना है।

यह भी पढ़े:- Revolt RV400 Bike: चाहिए एक धांसू इलेक्ट्रिक बाइक तो अभी खरीदे यह जबरदस्त बाइक, इस कीमत में

मौजूदा TVS Jupiter Price & Specification

इस शानदार स्कूटर के अंदर 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर का स्टॉक एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है, जो 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 10.5 एनएम का शानदार टार्क जनरेट करने की क्षमता रखेगा। यह काफी पावरफुल इंजन होने वाला है जो, जबरदस्त माइलेज निकाल कर देगा. इसके एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो, इसमें कई प्रकार है।

  • ड्रम एलॉय 79,299 रुपए
  • डिस्क 84,000 रुपए
  • स्मार्टएक्सोनेक्ट 90,480

ऐसे में यह देखना होगा कि सीएनजी वेरिएंट की कीमत क्या देखने को मिलेगी और इसका प्रदर्शन पेट्रोल पावर कैसा होने वाला है।

TVS Jupiter CNG Details

इस लॉन्च होने वाले शानदार सीएनजी गाड़ी में 124.58 सीसी का इंजन देखने को मिलने वाला है, जो की एक सीएनजी इंजन होगा। यह 9.5 पीएस की अधिकतम पावर और 9.7 एनएम की शानदार टार्क करने की क्षमता रखेगी। इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे साथ ही इसकी एक्स शोरूम कीमत 95,000 से 1.10 लाख रुपए के बीच देखने को मिल सकती है।

ऐसे में मार्केट में एक बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी इंजन वाली वाहन उपलब्ध है, जो 102 किलोमीटर प्रति किलोग्राम और पेट्रोल मोड में 65 किलो मीटर का दावा करती है। ऐसे में सीएनजी और पेट्रोल दोनों टैंक फुल होने पर यह 334 किलोमीटर की पर्याप्त रेंज प्रदान कर सकती है।

यह भी पढ़े:- Hero Vida V1: इस गाड़ी के फीचर्स देख कर हो जायेगा प्यार, जाने कीमत

TVS Jupiter CNG Specifications

टीवीएस सीएनजी स्कूटर विवरणजानकारीसूत्र
प्रोजेक्ट कोडनेमU740[खबरों के लेख का लिंक]
प्लेटफॉर्मजुपिटर 125
इंजन क्षमता125cc
ईंधन का प्रकारसीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस)
लॉन्च टाइमलाइनदेर से 2024 या शुरुआती 2025
बेस मॉडलटीवीएस जुपिटर 125
मुख्य विशेषताएंफर्शबोर्ड के नीचे ईंधन टैंक बड़े बूट स्पेस और कम गुरुत्वाकर्षण केंद्र के लिए
कंपनी का रिसर्च एंड डेवलपमेंट दृष्टिकोणअनुसंधान एवं विकास में भारी निवेश, उत्पाद लाइन-अप के साथ प्रयोग, स्वदेशी विकास पर ध्यान केंद्रित करें

Spread the love

Leave a Comment