Skoda Epiq EV: स्कोडा करने वाली है लॉन्च यह धाकड़ इलैक्ट्रिक कार, जाने क्या है खासियत

Spread the love

Skoda Epiq EV: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रचलन ब्याज ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे में हर एक व्यक्ति एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार खरीदने में रुचि रख रहा है। ऐसे में यदि लोगों को इलेक्ट्रिक कर चाहिए तो, कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बनाने से पीछे नहीं रही है। ऐसे में स्कोडा अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

ऐसे में यदि बहुत सारे लोगों में से आप भी एक है जो, एक शानदार इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो, आज का यह लेख आपके लिए काफी खास होने वाला है। क्योंकि इसमें स्कोडा के नए शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी की महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया जाने वाला है।

Skoda Epiq EV Features

इस शानदार गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डबल टोन थीम के अलावा अन्य के शानदार टेक्नोलॉजी से जुड़े फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा 5.3 इंच का वर्चुअल कोक्पिट देखने को मिलता है, साथ ही 13 इंच का टच स्क्रीन भी में दिया गया है।

Skoda Epiq EV battery Power

इस धांसू गाड़ी की बैटरी की बात करें तो, इसमें 38 किलो वाट से लेकर 56 किलोवाट की बैटरी देखने को मिल रही है। जिसे एक बार सिंगल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से 500 किलोमीटर तक रेंज प्राप्त होने वाला है, साथ ही इसमें डीसी चार्जर के साथ वायरलेस चार्जिंग देखने को मिल रहा है जो, इस गाड़ी को अन्य इलेक्ट्रिक कारों से काफी ज्यादा यूनिक बना रहा है।

यह भी पढ़े:- Hero Vida Electric Scooter Review: हीरो के इस इलैक्ट्रिक स्कूटर ने ओला को किया पीछे, जाने क्या है इसमें फीचर्स

Skoda Epiq EV Launch Date

बात की जाए इस गाड़ी के लॉन्च डेट की तो, ऑफिशियल तौर पर इस गाड़ी के लॉन्च डेट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है कि इस धांसू गाड़ी को 2025 की शुरुआती महीना में लॉन्च किया जा सकता है। यदि आप भी इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो, आपको इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Skoda Epiq EV Price

हालांकि इसकी Skoda Epiq EV कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी देखने को नहीं मिली है, परन्तु कई अन्य सूत्रों से पता चला है की इस शानदार गाड़ी की कीमत भारतीय मार्केट में 23 लाख रुपए से लेकर 30 लाख रुपए के बीच देखने को मिल सकती है, यह कीमत इसकी एक्स शोरूम होगी।

Skoda Epiq EV Specifications

SpecificationDetails
Length4.1 metres
CollaborationMade in collaboration with Volkswagen
Seating Capacity5-seater SUV
Boot Space490 litres
Battery PackDecently sized (exact size not specified)
Driving RangeOver 400km on a single charge

यह भी पढ़े:- Citroen Basalt Specifications: आपको भी है इलेक्ट्रिक गाड़ियों का सोक, तो अभी देखिए यह दमदार गाड़ी


Spread the love

Leave a Comment