Hyundai IONIQ 5 Ground Clearance: हुंडई कंपनी पुराने समय से भारतीय मार्केट में लाजवाब गाड़ियों को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में हुंडई कंपनी द्वारा एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया गया है। जिसमें कई कमाल के फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस और खूबसूरत डिजाइन देखने को मिल रहा है। ऐसे में यदि आप चाहे तो, इस गाड़ी को खरीदने पर विचार कर सकते हैं।
ऐसे में यदि आप भी इस गाड़ी को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो, इससे पहले आपकी इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए साथ ही आपको पता होना चाहिए कि गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस और परफॉर्मेंस कैसा है तो, आइए जानना शुरू करते हैं इस गाड़ी के समय महत्वपूर्ण जानकारी।
Table of Contents
Hyundai IONIQ 5 Features
इस लाजवाब गाड़ी के अंदर कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे जिसमें वेंटीलेटर सीट, मल्टी जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डुअल पैनोरमिक सनरूफ, 12 स्पीकर वाला बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस चार्जर के साथ ADAS और अन्य कई फीचर इसमें मौजूद करवाए जा रहे हैं। इसके अंदर सेफ्टी से जुड़े कई फीचर देखने को मिलेंगे जिसमें 7 से ज्यादा एयर बैग 360 डिग्री कैमरा पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मौजूद होंगे।
Hyundai IONIQ 5 Performance
यह इलेक्ट्रिक व्हीकलो में बेहद शानदार गाड़ी होने वाली है। जिसमें 58kWh और 72.6kWh किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिलेगा जो, केवल एक सिंगल चार्ज में 350 किलोमीटर का रेंज निकाल कर दे सकता है, इसके अलावा इसमें एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध करवाया जाएगा जो 134 एचपी की पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है, जो केवल 9.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर पर घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है।
यह भी पढ़े:- BYD eMAX 7 Ground Clearance: जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है ये इलेक्ट्रिक कार, जाने पूरी जानकारी
Hyundai IONIQ 5 Price
Hyundai कंपनी के इस Hyundai IONIQ 5 शानदार गाड़ी की कीमत भारतीय मार्केट में ₹46.05 लाख रुपए तक देखने को मिल सकता है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि इस गाड़ी के अंदर किस प्रकार के टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिस वजह से इसकी कीमत इतनी है।
Hyundai IONIQ 5 Ground Clearance
यदि आप इस गाड़ी के ग्राउंड क्लीयरेंस के बारे में जानना चाहते हैं तो, मैं आपको बताना चाहूंगा की इस शानदार गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 163 एमएम देखने को मिल रहा है। यह ग्राउंड क्लीयरेंस सामान्य तौर पर गाड़ियों में काफी सही रहता है और दिखने में भी काफी खूबसूरत लगता है।
Hyundai IONIQ 5 Full Details
यदि आप इस गाड़ी के अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं तो, आपके लिए नीचे खूबसूरत टेबल दिया गया है। जिसमें इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदान की गई है। इसकी अन्य जानकारी को जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं।
Feature | Value |
---|---|
Range | 631 km |
Power | 214.56 bhp |
Battery Capacity | 72.6 kWh |
Charging Time (DC, 10-80%) | 18 minutes (350 kW) |
Charging Time (AC, 0-100%) | 6 hours 55 minutes (11 kW) |
Boot Space | 584 liters |
यह भी पढ़े:- TVS iQube Electric Plus G2 Price: फ्यूचर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मचाएगा बवाल अभी से जाने इसके फीचर्स