BYD Sealion 7 Electric SUV: बीवाईडी एक बेहद प्रसिद्ध मोटर कंपनी है, जिसके द्वार काफी बेहतरी गाड़ियों का निर्माण किया जाता है। हालही में BYD के काई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया गया है, परन्तु बहुत जल्द भारतीय बाजार में BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाला है। जिसमें अंदर कमाल का परफॉरमेंस और शानदार फीचर देखने को मिली हैं।
यदि आप भी भारत में एक शानदार इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं जो, सामान्य कारों से काफी अलग हो तो, आपके लिए यह एक बेहद अच्छा अवसर होने वाला है, परन्तु इस गाड़ी (BYD Sealion 7 Electric SUV) को खरीदने से पहले आपको इसके सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए। जिसके लिए आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं। इस लेख में इसकी सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है तो, आइए जानना शुरू करते हैं।
Table of Contents
BYD Sealion 7 Electric SUV Launch
बीवाईडी की ओर से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर BYD Sealion 7 को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से इसे 17 फरवरी 2025 को ऑफिसियल तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
पेश किया गया था Bharat Mobility 2025 में
BYD कंपनी की ओर से नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को 17 जनवरी 2025 को Bharat Mobility के तहत आयोजित किए गए Auto Expo 2025 में पेश किया गया था। जिसके बाद 18 जनवरी 2025 से इसके लिए बुकिंग को शुरू किया गया था।
यह भी पढ़े:- Ola First Electric Bike: अब खरीदिए ओला की इलेक्ट्रिक बाइक 501 किलोमीटर के रेंज के साथ
BYD Sealion 7 Electric SUV Features
इस BYD Sealion 7 गाड़ी का इंटीरियर काफी खास होने वाला है। इस खूबसूरत गाड़ी का इंटीरियर किसी हॉलीवुड फिल्म की कार की तरह दिखाई दे रही है, साथ ही नए एरिन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई स्क्रीन दी जाने वाली है। डिस्प्ले तक ड्राइवर काफी आसानी से पहुंच सकते हैं। जहां से वह ड्राइवर सहायता प्रणाली, ड्राइव मोड चयन संबंधित सुविधाओं के साथ AC कंट्रोल जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
BYD के अलावा गाड़ी में चार्जर, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, व्हीकल टू लोड, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, नापा लैदर सीट, 128 कलर एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले जैसे कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे। खास तौर पर इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर प्रदान किए गए हैं, जिससे गाड़ी काफी ज्यादा खास बन जाती है।
BYD Sealion 7 Electric SUV Powertrain
BYD Sealion 7 Electric SUV बैटरी और मोटर की बात की जाए तो, इस गाड़ी के अंदर 82.56 kWh किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिलेगा। जिसकी सहायता से यह शानदार गाड़ी 567 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करने की क्षमता रखेगी। इस शानदार गाड़ी को चार्ज होने में मात्र 24 मिनट का समय लगेगा। इस गाड़ी के अंदर 400 वॉट और 800 वाट का चार्जिंग कैपेसिटी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इसके अंदर काफी अच्छा बैटरी मोटर दिया गया है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 390 एचपी की पावर और 690 एनएम की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखेगी।
BYD Sealion 7 Electric SUV Competitor
BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी की ओर से प्रीमियम सेगमेंट में लाया जाने वाला है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Ioniq5, Kia EV6, BMW iX7 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े:- Mahindra BE 6 EMI Plan: मात्र 3 लाख रुपए देकर घर लाए यह महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, जाने पूरी जानकारी