Mini Countryman Electric 2024: इस कार को बस 30 मिनट करना है चार्ज मिलेगा 462 किलोमीटर का रेंज

Spread the love

Mini Countryman Electric 2024: यह एक बेहद जबरदस्त गाड़ी है जिसे पेट्रोल वेरिएंट में भी काफी ज्यादा मात्रा में बेचा गया है। ऐसे में इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट हाल फिलहाल में बेहद ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है। जिसे लोग खरीदने में रुचि रख रहे हैं, इस गाड़ी में काफी शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है जो इस गाड़ी के प्रसिद्धता को बढ़ाता जा रहा है।

ऐसे में प्रसिद्ध हो रहे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बीच यदि आप भी एक शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो, आपके लिए यह एक बेहद शानदार कार होने वाली है, परन्तु इससे पहले आपको इसकी सभी जानकारी को स्पष्ट रूप से जान लेना चाहिए, जिसे जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ सकते हैं।

Mini Countryman Electric 2024 Features

बात की जाए इस जबरदस्त गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की तो, इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम के साथ सेमी ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम 60 किलोमीटर घंटा की रफ्तार के साथ-साथ ऑटोमेटेकली ड्राइव करने की सुविधा भी इसमें देखने को मिलेगी।

इसके अलावा इसकी स्टीयरिंग को टच स्क्रीन के माध्यम से ऑपरेट किया जा सकता है जो, इसमें मिलने वाले जबरदस्त फीचरों में से एक है। ऐसे में यदि आप वर्तमान में प्रसिद्ध हो रहे हैं, प्रसिद्ध फीचर्स को देखते हुए इस गाड़ी को खरीदने हैं तो, आपके लिए यह शानदार गाड़ी होने वाली है।

Mini Countryman Electric 2024 Power & Range

बात करें इस Mini Countryman गाड़ी के पावर और रेंज की जिसके बारे में जानना बेहद ज्यादा आवश्यक है तो, मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस जबरदस्त गाड़ी के अंदर 66.4 किलोवाट का दमदार बैटरी पैक देखने को मिलने वाला है। जिसके साथ एक जबरदस्त सिंगल मोटर दिया जा रहा है, जिसे फ्रंट व्हील ड्राइविंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ जोड़ा गया है।

यह मोटर 204 एचपी की पावर और 250 एनएम की शानदार टार्क निकालने की क्षमता रखती है, साथ ही यह दमदार गाड़ी मात्रा 8.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिल जाती है। इस गाड़ी की सहायता से 462 किलोमीटर का शानदार रेंज भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े:- BMW Electric Scooter CE 04: चाहिए 130 किलोमीटर तक का रेंज तो, अभी खरीदे बीएम डब्लू की नया स्कूटर

Mini Countryman Electric 2024 Price

Mini Countryman शानदार गाड़ी की कीमत भारतीय एक्स शोरूम में 54.90 लाख रुपए देखने को मिल रहा है। हालांकि इसमें 25500 का रजिस्ट्रेशन कॉस्ट उपलब्ध करवाया गया है, साथ ही इसमें कई शानदार बेनिफिट देखने को मिलते हैं। जिसे प्राप्त करने के लिए आप अपने करीब एक्स शोरूम में जा सकते हैं और इस शानदार गाड़ी की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जान सकते हैं।

Mini Countryman Electric 2024 Specifications

विशिष्टताएंविवरण
चार्जिंग समय30 मिनट (130kW)
बैटरी क्षमता66.4 kWh
अधिकतम शक्ति313 bhp
अधिकतम टॉर्क494 Nm
सीटिंग क्षमता5
रेंज462 किमी
ईंधन टैंक क्षमता45 लीटर
बॉडी टाइपSUV
मुख्य विशेषताएंपावर स्टीयरिंग, पावर विंडो (आगे)

यह भी पढ़े:- EMotorad T-Rex Air Electric Cycle: अब खरीदे धोनी वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगा 50km का रेंज


Spread the love

Leave a Comment