Vinfast Electric Car India: जैसा कि आपको पता होगा कि वर्तमान समय में भारत में नैनो टाटा कंपनी द्वारा बनाई गई एक बेहद छोटी कार है। जिसे इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध करवाया जाने वाला है। वह भारत का एक छोटा कार है। इससे छोटी कार भारत में अभी नहीं दिखाई दे रही थी, परन्तु बहुत जल्द Vinfast कंपनी द्वारा अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च (Vinfast Electric Car Launch In India) किया जाने वाला है। जो कि टाटा नैनो से भी छोटी होगी।
यदि आपको भी बहुत छोटी इलेक्ट्रिक कार पसंद है और आप टाटा नैनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो, आपके लिए यह एक बेहद अच्छा अवसर होने वाला है, तो इस गाड़ी को खरीदने से पहले आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी का पता होना चाहिए। जिसे आप इस लेख की सहायता से जान सकते हैं तो, आइए बिना समय व्यक्त करते हुए जानना शुरू करते हैं।
Table of Contents
Vinfast Electric Car India Interior
इस गाड़ी का मॉडल नाम VinFast VF 3 होने वाला है। इसके केबिन में आपको चंकी दिखने वाला 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक 10-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिया जाता है। इसमें दिया गया फ्लोटिंग टचस्क्रीन ड्राइवर के डिस्प्ले के रूप में भी काम करेगा। इसके ग्लोबल-स्पेक मॉडल में ऑल-ब्लैक केबिन थीम और 4 सीटें उपलब्ध करवाए जायेंगे। इसके पीछे वाली सीटों पर बैठने के लिए आगे की सीट को मोड़कर जाया जा सकता है। इसमें मैनुअल एसी और फ्रंट पावर विंडो भी दिया जाता है। VF 3 में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कई एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स प्रदान किये जायेंगे।
यह भी पढ़े:- Hybrid Vs Electric Cars Difference: जानिए हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कार में क्या है अंतर
Vinfast Electric Car India Exterior
इस Vinfast Electric कार में बॉक्सी डिजाइन दिया गया है, और दोनों तरफ दो दरवाजे दिए गए हैं, जो MG कॉमेट EV के तरह है। इसमें हैलोजन हेडलाइट्स के साथ एक ब्लैक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और क्रोम बार दिया गया है। इसमें ऑल-ब्लैक फ्रंट और रियर बम्पर दिया गया है, जो बॉडी क्लैडिंग के साथ दिया गया है। इसके आगे और पीछे की तरफ ब्लैक-आउट सेक्शन दिया गया है, जिसमें हैलोजन टेल लाइट्स के साथ क्रोम बार दिया जाने वाला है।
Vinfast Electric Car India Performance
Vinfast Electric Car के बैटरी और मोटर की बात की जाए तो, इस गाड़ी के अंदर 18.64 kWh किलो वाट का बैट्री पैक देखने को मिलेगा। जिसकी सहायता से यह शानदार गाड़ी 215 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करने की क्षमता रखेगी। इस शानदार गाड़ी को चार्ज होने में मात्र 24-35 मिनट का समय लगेगा। इस गाड़ी के अंदर 100 वॉट और 200 वाट का चार्जिंग कैपेसिटी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा इसके अंदर काफी अच्छा बैटरी मोटर दिया गया है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 41 PS की पावर और 110 एनएम की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखेगी।
Vinfast Electric Car India Price
इस Vinfast Electric Car गाड़ी के भारत-स्पेक की कीमतों का अभी तक कंपनी की तरफ से खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह जिन फीचर्स और सुविधाओं के साथ आती है, उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 7 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला MG Comet, Tata Tiago EV, Citroen eC3 और Tata Tigor EV से देखने के लिए मिलेगा।
यह भी पढ़े:- MG Comet EV Blackstorm Edition: Gloster और Hector के बाद अब MG Comet में भी मिल सकता है यह एडिशन जाने पूरी जानकारी