JHEV Delta V6 Electric Bike: इस लाजवाब गाड़ी के अंदर काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा हो सकता है की आपने इस गाड़ी का नाम पहली बार सुना हो इसके बावजूद यह गाड़ी भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इसमें कई कमाल के फीचर देखने को मिलेंगे, जिसे जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक तरीके से पढ़ सकते है।
यदि आप भी इस गाड़ी को खरीदने पर विचार कर रहे है तो आपको इस गाड़ी के बारे में सभी जानकारी जान लेने चाहिए, तो आइए बिना समय व्यर्थ करे इस गाड़ी के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जानते है।
Table of Contents
JHEV Delta V6 Electric Bike Features
इस JHEV Delta V6 Electric Bike के अंदर कई जबरदस्त फीचर मौजूद करवाए जायेंगे, जो इस गाड़ी की परफॉर्मेंस में भी काफी अच्छा सहायता प्रदान कर सकते हैं। इस गाड़ी के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑटो मीटर, सेल्फ स्टार्ट बटन, टर्न इंडिकेशन, एलइडी हेडलैंप, ब्रेक लाइट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, चार्ज सपोर्ट के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी इसमें देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े:- Hero Vida V1 Pro: हीरो के लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल रहा 130 किलोमीटर का रेंज, जाने पूरी जानकारी
JHEV Delta V6 Electric Bike Power
जानकारी के अनुसार इस JHEV Delta V6 शानदार गाड़ी में 3.2 किलो वाट का लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलने वाला है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 154 किलोमीटर तक का धांसू रेंज निकाल कर दे सकता है। इस गाड़ी के अंदर 800 वाट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलने वाली है। जिसकी सहायता से इस गाड़ी की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर पर आवर देखने को मिलेगी, साथ ही इसे चार्ज करने में काफी कम समय लगने वाला है और 100% चार्ज होने के बाद यह गाड़ी काफी लंबी दूरी तय करने में सक्षम है।
JHEV Delta V6 Electric Bike Price
इस शानदार गाड़ी के जबरदस्त वेरिएंट की कीमत 1,13,500 रुपए देखने को मिल रही है। हालांकि इसके सामान्य मॉडल की कीमत कम हो सकती है। इसके अलावा किसी ऑफर या डिस्काउंट के दौरान इसकी कीमत में उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।
JHEV Delta V6 Electric Bike Specifications
यदि आप इस JHEV Delta V6 Electric Bike के अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार पूर्वक जानना चाहते तो, आपके लिए नीचे एक बेहतरीन टेबल उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें इस गाड़ी के अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को सरल तरीके से दर्शाया गया है।
विशेषता | मान |
---|---|
रेंज | 120-150 किमी/चार्ज |
मोटर पावर | 3 किलोवाट |
चार्जिंग समय | 3-4 घंटे |
फ्रंट ब्रेक | डिस्क |
रियर ब्रेक | डिस्क |
बॉडी प्रकार | इलेक्ट्रिक बाइक |
चार्जिंग प्वाइंट | हाँ |
राइडिंग मोड्स | हाँ |
स्पीडोमीटर | डिजिटल |
ओडोमीटर | डिजिटल |
यह भी पढ़े:- Warivo CRX Electric Scooter: अब इलैक्ट्रिक गाड़ियों में होगी बड़ी टक्कर, इस स्कूटर ने मार्केट में मचाया बवाल