EMotorad T-Rex Air Electric Cycle: लगातार विकास कर रहे भारत में लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीद रहे हैं। ऐसे में कई कंपनी द्वारा शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल का भी निर्माण किया गया है, ऐसे में काफी ज्यादा प्रसिद्ध इलैक्ट्रिक गाड़ी और इलेक्ट्रिक साइकिल काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है। जिसकी एडवर्टाइजमेंट धोनी द्वारा की जा रहा है, जिससे आप समझ सकते हैं कि यह साइकिल कितनी शानदार है।
ऐसे में यदि आप एक इलेक्ट्रिक गाड़ी नहीं खरीद सकते हैं तो, आप इसके स्थान पर एक इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत काफी लाजवाब देखने को मिलती है, परन्तु इसे खरीदने से पहले इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए जिसे जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं।
Table of Contents
EMotorad T-Rex Air Electric Cycle Features
ऐसे में बात की जाए इस शानदार इलैक्ट्रिक साइकिल में मिलने वाले जबरदस्त फीचर की तो, इसमें पांच इंच का LCD क्लस्टर दिया गया है, जो बैटरी, स्पीड, ओडोमीटर, पैडल असिस्ट लेवल जैसे काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा इसमें डिस्क ब्रेक जैसा शानदार फीचर भी उपलब्ध करवाया गया है।
यह भी पढ़े:- KIA EV6 In India: 239KW के जबरदस्त मोटर के साथ जल्द लॉन्च होगी यह कार, जाने पूरी जानकारी
EMotorad T-Rex Air Electric Cycle Disc-Brake
EMotorad T-Rex के अंदर 27.5 इंच का पहिया देखने को मिलने वाला है जो की ऑफ रोडिंग में भी काफी अच्छी परफॉर्मेंस निकाल कर देगा। इसके अलावा 29 इंच व्हील वेरिएंट भी इसमें शामिल किया गया है। यह शानदार साइकिल हाय पेंसिल स्टील फ्रेम और 100 एमएम ट्रैवल वाला फ्रंट टेलीस्कोपिंग फोर्क के साथ एक जबरदस्त डिस्क ब्रेक में आने वाला है।
EMotorad T-Rex Air Electric Cycle Motor & Power
इस EMotorad T-Rex शानदार गाड़ी के मोटर की बात की जाए और साथ इसके पावर की बात की जाए तो, इस जबरदस्त गाड़ी के अंदर 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलने वाली है जो 10.2 की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी के साथ आने वाला है। इसके अलावा इस साइकिल में पांच लेवल पेडल एसिस्ट देखने को मिलेगा, साथ ही 50 किलोमीटर का शानदार रेंज भी इसमें देखने को मिलने वाला है। इस जबरदस्त साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिल सकती है।
EMotorad T-Rex Air Electric Cycle Price
अंत में बात करते हैं इस EMotorad T-Rex गाड़ी के कीमत की तो, इस जबरदस्त साइकिल की कीमत लगभग 34,999 देखने को मिलने वाली है। इस साईकिल के कीमत के अनुसार इस साईकिल में मिलने वाले फीचर और परफॉर्मेंस काफी लाजवाब होने वाले हैं। ऐसे में यदि आप एक साइकिल खरीदना चाहते थे तो, आपके लिए यह एक बेहद अच्छा ऑप्शन होने वाला है।
यह भी पढ़े:- Ola Electric Bike New Launch: इलेक्ट्रिक वाहन मार्किट में मचा बवाल, अब सब खरीदेंगे यह जबरदस्त स्कूटर