Kia Clavis SUV Features And Specifications: इस इलैक्ट्रिक गाड़ी के फीचर्स देख खुली रह गई लोगो की आंखे

Spread the love

Kia Clavis SUV Features And Specifications: Kia एक बेहद प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी है, जिसके द्वारा एक के बाद एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Best Electric Cars) का निर्माण किया जा रहा है। इनके द्वारा निर्माण की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा पांच ईवी और एमजी कॉमेड जैसे शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को दमदार टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इसके फीचर और परफॉर्मेंस काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहे हैं।।

वर्तमान में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम को देखते हुए लोग लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ी (Kia Clavis SUV Electric) खरीद रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी इस शानदार गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो, इससे पहले आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी (Kia Clavis SUV Features And Specifications) को विस्तार पूर्वक जान लेना चाहिए, जिसके लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं।

Kia Clavis SUV Features

इस Kia Clavis SUV शानदार गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें काफी कमाल के फीचर्स (Kia Clavis SUV Features) देखने को सकता है। इस गाड़ी की लंबाई 5 मीटर होने वाली है, साथ ही यह 170 किलो वाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ काफी दमदार परफॉर्मेंस निकाल कर देगी इसमें जबरदस्त 10.1 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है है। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा और जबरदस्त सेफ्टी फीचर (Kia Clavis SUV Safety Features) भी इसमें उपलब्ध करवाया गया है। यह गाड़ी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है, क्योंकि इसके फीचर्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।

यह भी पढ़े:- Best Affordable Electric Scooter: आपका भी बजट है कम तो, खरीदे यह दमदार स्कूटर

Kia Clavis SUV Engine

इस गाड़ी में 76.1 किलोवाट का और 99.8 किलोवाट का दमदार बैटरी पैक (Kia Clavis SUV Battery) देखने को मिल सकता है है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 201 एचपी और 368 एचपी तक की अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता रख सकता है। जिसकी सहायता से यह गाड़ी 256 किलोमीटर तक का शानदार रेंज (Kia Clavis SUV Range) निकाल कर दे सकती है, साथ ही इस जबरदस्त गाड़ी को फुल चार्ज करने में मात्र 6 से 7 घंटे का समय लगता है। 

Kia Clavis SUV Price

हालांकि इस Kia Clavis SUV शानदार गाड़ी की कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आ रही है, परन्तु अनुमानित तौर पर बताया जा रहा है की इस दमदार गाड़ी को भारतीय मार्केट में 6 – 10 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत (Kia Clavis SUV Price) के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Kia Clavis SUV Specifications

यदि आप इस गाड़ी की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को किसी टेबल या लिस्ट के रूप में विस्तार पूर्व जानना चाहते हैं तो, नीचे एक टेबल उपलब्ध करवाया गया है जिसकी सहायता से आप इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को जान सकते हैं और अपने करीबी दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

फीचरICE मॉडलEV मॉडल
पैनोरमिक सनरूफसमानसमान
360 डिग्री कैमरासमानसमान
वेंटिलेटेड सीटेंसमानसमान
फ्रंट पार्किंग सेंसरसमानसमान
एडवांस रीजन सिस्टमउपलब्ध नहींकेवल EV में
फास्ट चार्जिंगउपलब्ध नहींकेवल EV में

यह भी पढ़े:- Ola Electric S1 X Performance: मात्र एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 190 किलोमीटर तक का रेंज


Spread the love

Leave a Comment